खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन
अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने
वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,
kharsawan खरसावां थाना और आमदा ओपी क्षेत्रो में रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस को लेकर शनिवार को खरसावां में पुनः और आमदा पुलिस के तत्वावधान में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में शामिल खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार और आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा के नेतृत्व में निकाले गए इस फ्लैग मार्च की शुरूआत खरसावां थाना से निकलकर खरसावां चांदनी चौक, शनिवार हाट आदि का भ्रमण किया। जबकि आमदा ओपी से निकाले गए फ्लैग मार्च छोटा आमदा, बडाआमदा, मोटू चौक आदि का भ्रमण किया। थाना और ओपी प्रभारी ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। ड्रोन और सी सी टीवी कैमरा से भी नजर रखी जायेगी। पुलिस ने असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो होगी काफी कड़ी कारवाई की जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।