कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
Kuchai कुचाई प्रखंड के अंतर्गत जोजोहातु और कुचाई मे 15 वें वित्त आयोग मद के से स्वास्थ प्रक्षेत्र हेतु करीब 1.11 करोड रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा। मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, कुचाई जिला परिषद सदस्य झिगी हेंब्रम एवं सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से लगभग 55.50 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर आधारशिला रखी। मौके पर श्री बोदरा ने कहा कि जिला परिषद से जितना हो सके कुचाई प्रखंड में विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा। जिससे यहां की जनता को सहूलियत हो। जगह-जगह उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। वहीं जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि गांवों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने के लिए मैं तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों तथा समस्याओं का ठोस समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता में भी शामिल है। जनहित और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है। जबकि श्रीमती हेंब्रम ने कहा कि हमने जनता से जो वायदा किए थे। उन सभी वादों को प्राथमिकता में रखते हुए पूरा कर रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, कुचाई जिला परिषद सदस्य झिगी हेंब्रम एवं सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, बलभद्र महतो, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रर्मेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य रेखामनी उरांव, वैदनाथ महतो, राहुल दास, कन्हैया लाल सामड आदि उपस्थित थे।
May 21, 2025 4: 51 am
Breaking
- बामनी हिंसक झड़प मामले में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिवनेता हरे लाल महतो समेत 9 आरोपी बरी
- सरायकेला में मासिक अपराध गोष्ठी में तीन से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओ को किया पुरस्कृत, अफीम की अवैध खेती पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
- पुनः खरसावां प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बने कोन्दो कुंभकार, प्रदेश और जिला नेतृत्व ने सौंपी जिम्मेदारी, संगठन सृजन वर्ष 2025 को सफल बनाने का संकल्प,
- कुचाई के जोजोहातु-कुचाई में 15 वें वित्त आयोग के मद से 1.11 करोड से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास.गांवों की हर बुनियादी जरूरतों के आधार पर हो रहे कार्य-सोनाराम,
- खरसावां रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव; हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस,
- आदित्यपुर मे स्टेयरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का चुनाव 24 मई को अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, (एकल पद), उपाध्यक्ष चार और 11 सचिव पद के लिए होगा चुनाव,
- गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय कार्यालय सिजुलता से गौड़ जागरण रथ रवाना,समाज के लोगों को करेगी जागरूक
- खूंटपानी के बासाहातु में ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु की गला रेतकर नृशंस हत्या का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल, चाकू, मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद, बदले की भावना बनी हत्या का कारण.