खरसावां के उत्क्रमित उच्च विधालय कृष्णापुर
में अभिभावक शिक्षक संघ गोष्ठी की हुई बैठक, जिला
में सबसे टोप रैंक विधालय में लाने का लक्ष्य,
kharsawan खरसावां प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विधालय कृष्णापुर में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक संघ गोष्ठी की बैठक हुई। विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेश चाकी के अध्यक्षता में बैठक की गइ। इस दौरान सभा को संचालन करते शैलेश कुमार तिवारी ने अभिभावकों को कहा कि शिकायत नहीं सुझाव दे, सरकार बच्चों के पढाई संबंधित के लिए हर चिज दे रही है। अभिभावक बच्चों को विधालय भेजने का काम आपका है। हमारे विधालय से प्रति वर्ष बच्चे टॉपर और अच्छे परिणाम हासिल कर रहे हैं। जिला में से सबसे टोप रैंक विधालय में लाने का लक्ष्य है। बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षक पर विश्वास और भरोसा करे आपके बच्चे को जरूर होनहार और गुणकारी बनाएंगे। इसके लिए अभिभावकों को जागरूक और बच्चों के प्रति ध्यान देना अतिआवश्यक है। परंतु दुख की बात है कि कृष्णापुर विधालय में कैंपस जैसे खेल कुद एवं साईकिल पारकिंग, पढाई के लिए कमरा नहीं है। इसलिए एडमिशन सिमित तक लिए जाते हैं। सभा हॉल नहीं है। विदित हो की राज्य परियोजना निदेशक रांची के पत्रांक एसएमसी/05/1522021/1034 दिनांक 25 अप्रेल 2022 के आदेशानुसार विधालय की सक्रियता एवं विधालय प्रबंधन समिति को सुदृढ़ करने हेतु नियमित अभिभावकों की मासिक बैठक प्रत्येक माह किया जाना है। बैठक में लिए गए प्रस्तावित प्रमुख बिंदु, नए सत्र से छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति पर चर्चा, अभिभावकों द्वारा प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को अपने बच्चों का पोषाक को साफ करने के लिए प्रेरित करें, छात्रों को पूर्ण पोषाक में विधालय आने पर चर्चा, विधालय सफल संचालन के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार को पदमुक्त कर योग्य एवं अनुभवी शिक्षक विशवजीत कुमार सतपती को प्रभारी बनाने हेतु चर्चा किया गया, सडक दुर्घटनाओं को देखते हुए विधालय अवधि में छात्रों को सड़क पर निकलने के लिए प्रतिबंध और अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को लंच एवं पानी बोतल देकर विधालय भेजने को कहा गया। इस बैठक में गोमती महतो, संध्या महतो, सहचरी महतो, सारती नापित, रीता प्रधान, रीना गोप, कल्पणा सामड, सुलोचना गोप, मानी गोप, जयंती गोप, पार्वती मुंडा, लक्ष्मी बाकिरा, सुशीला चाकी आदि अभिभावनक व शिक्षक उपस्थित थे।
शिक्षक विश्वजीत सतपथी प्रधानाध्यापक बानाने की मांग
खरसावां प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विधालय कृष्णापुर में दो माह पूर्व प्रधानाध्यापक बुधराम गोप सेवानिवृत्त हो चुके है। प्रधानाध्यापक के पद खाली रहने के कारण मनोज कुमार सहायक शिक्षक टीजीटी अंग्रेजी को विधालय का प्रभारी बनाया गया है। परंतु मनोज कुमार की कम उम्र एवं अनुभवी के कमी के कारण विधालय का संचालन इस विधालय के ख्याति के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने आज अभिभावक एवं विधालय प्रबंधन समिति ने एक बैठक बुलाई जिसमें ग्राम मुखिया रेशमी सोय, ग्राम प्रधान दशरथ महतो समेत काफी संख्या में सभी अभिभावक मौजूद हुए और विचार विमर्श में कर विधालय के योग्य अनुभवी एवं अनुशासन प्रिय सहायक शिक्षक विशवजीत कुमार सतपथी को विधालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जाने की मांग की गई। ताकि कृष्णापुर विधालय का सही संचालन एवं ख्याति अनुरूप प्रदर्शन हो सके।
April 10, 2025 2: 35 am
Breaking
- खूंटपानी के बैका में 55 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण, खरसावां विधायक ने किया शिलान्यास, क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य-गागराई,
- कुचाई में झारखंड ऑफिसर टीचर एंड एंप्लॉय फेडरेशन के द्वारा निकली ध्यानाआकर्षण रैली, राज्य कर्मियों को सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने सहित रखी 11 सूत्री मांगे,
- खरसावां के बुढीतोपा में 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन संर्पन्न, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़ विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना
- सरायकेला में राजकीय चौत्र पर्व सह छऊ महोत्सव-2025 के तहत खरसावां शैली के छऊ नृत्य प्रतियोगिता में छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां के शिकारी नृत्य को मिला प्रथम स्थान,
- खूंटपानी के लोहरदा में वृहद झारखण्ड मोर्चा का सदस्यता अभियान का शुभारंभ, कम से कम एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य, झारखंड को नई दिशा देना उदेश्य- बिरसा सोय,
- खरसावां मे मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 82 लाभुकों मे बतख चुजा और बकरा का वितरण, किसानों को पशुपालन से आत्मनिर्भर बनना उद्देश्य-बीडीओ
- खरसावां के माड़वाडी तलाब से पारंपरिक ढ़ग से निकली कलश यात्रा, बकरे, मुर्गा व बतख की चढाई बली, विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर की मंगलकामना
- कुचाई के जोजोहातु मैं निकली कलश यात्रा,संकिर्त्तनमय माहौल के बीच 16 प्रहर अखंड हरि संकिर्त्तन प्रारंभ, श्रद्वालुओं ने राधा कृष्णा की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्वि की कामना