कुचाई के लेप्सो में ग्रामीणोें की हुई ग्राम सभा,
ग्रामसभा कार्यकरिणी समिति के पुनर्गठन के साथ साथ
ग्राम सभा के अन्दर 8 स्थायी समितियों का गठन,
kuchai कुचाई प्रखंड अन्तर्गत तिलोपदा पंचायत के मौजा लेप्सो गाधी चबुतरा में ग्राम सभा की एक बैठक ग्रामीण मुंडा सह ग्राम सभा अध्यक्ष मजुरा मुंडा के अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन ग्राम सभा सचिव मनोज मुदुईया ने किया। इस दौरान सर्वसम्मति से ग्रामसभा कार्यकरिणी समिति का पुनर्गठन के साथ साथ ग्राम सभा के अन्दर 8 स्थायी समितियों का गठन किया गया। इसके पहले ग्राम सभा को मार्गदर्शन के लिये सामुदायिक वन पालन संस्थान के सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुंडा उपस्थित थे। मौके पर श्री कुम्हार ने कहा कि केन्द्रीय सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों के उत्थान तथा विकास और उनके जल-जंगल-जमीन पर पारंपरिक रुड़ी प्रथा के अनुसार स्वसशन व्यवस्थानुसार करने के लिये 1996, 24 दिसंवर सं 40/1996 वनाया गया लेकिन अभी तक धरातल पर उतारा नहीं जा सका है। जिसके गाँव का सही रुप से समय पर विकास का काम हो नहीं पा रहा है। अतः झाड़खण्ड सरकार को अविलंब पेसा 24 दिसंबर 1996, सं 40/1996 को लागु कर देना चाहिए। लेकिन ग्राम सभा में पंचायत सेवक को सचिव का पद मे न रखा जाये। क्योंकि वे सम्बंधित ग्राम सभा सदस्य नहीं है। साथ ही साथ झाड़खंड पंचायती राज्य अधिनियम 2001 के तहत पेसा नियम न बनाकर 5वीं अनुसूची 244 (ख) पर उपबंधितानुसार तैयार करे। इस दौरान सर्वसम्मति से 15 सदस्यों का ग्राम सभा कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। मजुरा मुंडा को पारंपरिक रुप ग्राम सभा का अध्यक्ष तथा मनोज कुमार मुदुईया को सचिव चयन किया गया। बुधन लाल सोय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावे 8 स्थायी समिति के अंतर्गत ग्राम विकास समिति का अध्यक्ष गोमेया सोय एवं राकेश गागराई को सचिव, सर्वजनिक सम्पदा समिति का अध्यक्ष परीक्षित सोय एवं गुरा सोय सचिव, कृर्षि समिति का अध्यक्ष मंगलसिह सोय एवं होली समाड को सचिव, स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष माँगी सोय एवं फूलमुनी सोय को सचिव, ग्राम रक्षा समिति का अध्यक्ष भोलाराम सोय एवं गोमेया उगुरसांडीह को सचिव, आधार भूत संरचना समिति का अध्यक्ष महेश कुमार सोय एवं निर्मल समाड को सचिव, शिक्षा एवं समाजिक न्याय समिति का अध्यक्ष साहेब सोय एवं बुधनलाल को सचिव तथा निगरानी समिति का अध्यक्ष मोहन लाल सोय तथा पागरी सोय को सचिव मनोनीत किया गया।
April 19, 2025 11: 54 pm
Breaking
- जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को वर्ष 2024 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित,
- खरसावां मे भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं के सहमति से मंडल अध्यक्ष के लिए तीन नामो की अनुशंसा, पार्टी के प्रति निष्ठावान, समर्पित व योग्य कार्यकर्ताओं को संगठन की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी,
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,