खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
Kharsawan खरसावां प्रखंड के अंतर्गत बुढ़ीतोपाु गांव कलश यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी में पारंपरिक विधि विधान के तहत श्री श्री हरि संकीर्तन समिति बुडीतोपा के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर 16 प्रहर हरि संकीर्तन शूरू हो गई। सोमवार को सुबह 108 कुंवारी कन्याओ के द्वारा खरसावां के बुडीतोपा गांव स्थित कचा तलाब पहुंचे और पारंपरिक विधि विधान के तहत पूजा अर्चना कर कलशों में पवित्र जल भरा गया। कशल यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची। यहां कलशों के स्थापन के साथ अखंड हरि सकीर्तन का प्रारंभ किया गया। हरि संकीर्तन महायज्ञ का शुभआरभं विगत रविवार शाम से गंधाधिवास के साथ शुरू हो गई है। वही सोमवार को कलश स्थापना के साथ राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ। आगामी 8 अप्रैल को रात्रि जागरण होगा। जबकि आगामी 9 अप्रेल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन हो गया। राधा गोविन्द हरि संकीर्तन में बुढ़ीतोपा, पदमपुर, बोड़ड़ा, आमदा, पिडकी सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे। और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ ही गांव के सुख शांति की कामना की गई। इस दौरान बुढीतोपा गांव में हरि संकिर्त्तनमय रहा। दुर दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आन्नद उठाया। इस हरि संकिर्त्तन में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि राधा कृष्णा की महिमा अपरमपार है। भगवान कृष्ण के प्रति आस्था व विश्वास हमारी ताकत है। भगवान राधा कृष्णा लोगों के कष्ट दूर करेंगे। हरि संकीर्तन में पहुंचे और राधा कृष्णा से हर परिवार खुशहाल रहे, समाज से सारे कष्ट दूर होने की कामना की। इस हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में चांडिल से मानिक नायक, तिरूलडीह सपदा से सेवन पांडे, चांडिल के डुंगरीडीह कालीपदो महतो, पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर राजु दलाई महिला कीर्तन मंडली, ईचागढ़ के बुरुहातु गोपाल दास, झारखंड के सरायकेला के मुंडकाठी से रुद्र प्रताप महतो, चक्रधरपुर हतिया से सुधीर प्रधान आदि संकिर्त्तन मंडली के कलाकारों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर प्रधान, रंजन प्रधान, सुधांशु प्रधान, अजय प्रधान, रथुलाल प्रधान, दिलीप प्रधान, सुभाष पांडे, सुब्रत प्रधान, रंजन प्रधान, अंजन प्रधान, मनोज प्रधान, अनिल प्रधान आदि उपस्थित थे।
April 8, 2025 1: 55 am
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,