विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर डीसी और एसपी ने क्या डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
(Jharkhand Assembly Election 2024) विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर-रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित काशी साहू कॉलेज एवं वेयरहाउस, सरायकेला जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत तथा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन प्रवेश-निकासी, वाहन पड़ाव, तथा सुगमतापूर्ण ईवीएम वीवीपीएटी एवं सामग्री वितरण को लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाने, प्रवेश निकास हेतु अलग-अलग द्वार बनाने,सुरक्षा व्यवस्था, अलग-अलग काउंटर के लिए बेरेकेटिंग,विधानसभावर पोलिंग पार्टी वाहनो की पड़ाव, ईवीएम-विविपैट एवं सामग्री वितरण हेतू मतदान केंद्र निर्धारित कर अलग-अलग काउंटर बनाने तथा आवश्यक सिनेज बोर्ड,लगाने समेत अन्य तैयारी ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने डिस्पैच हेतु की जा रही तैयारीयों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरिक्षण क्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीएस श्री आशीष कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.) निदेशक डीआरडीए अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।