खरसावां-उकरी मार्ग के आकषिणी मंदिर के समीप दो बाइक की हुई सीधी टक्कर, एक की मौत, तीन जख्मी,
Kharsawan खरसावां-उकरी मुख्य मार्ग के अंतर्गत खरसावां के आकर्षिनी मंदिर के समीप दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार जारी है। यह हादसा खरसावां की आकर्षिणी मंदिर और बदीराम गांव के बीच शाम चार बजे घटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार को सरायकेला के पटाहसल गांव के निवासी भीम महतो (22), पिता महिमा महतो खरसावां के चमरूडीह मे अपने जीजा के घर में रहकर टेंट हाउस का काम करता था।
गुरुवार को सुबह अपने दोस्त सह सरायकेला के नुवागांव निवासी संजय महतो (17), पिता मंगल महतो के साथ होंडा शाइन बाइक संख्या-जे एच 22 जी 0660 से खरसावां के आकर्षिनी मंदिर घूमने गया था। वहां से लौटने के दौरान आकर्षिनी मंदिर और बंदीराम के बीच चक्रधरपुर से बरसाल जा रही होंडा शाइन बाइक संख्या-जे एच 06 एफ 5208 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में सरायकेला के पटाहसल गांव के निवासी भीम महतो की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार सरायकेला के नुवागांव निवासी संजय महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही चक्रधरपुर से बरसाल जा रही बाइक में सवार पूर्वी सिंहभूम के बरसाल के खेरूवा निवासी रविकांत राणा (48), पिता खीरेश राणा अपने बेटे त्रिलोचन राणा (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी ज़ख्मियों को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया। जहां चिकित्सा में भीम महतो को मृत्यु घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बरसाल निवासी पिता पुत्र चक्रधरपुर में रहकर मनिहारी दुकान चलाते थे। गुरुवार को बाप बेटे बाइक से पूर्वी सिंहभूम के बरसाल गांव लौट रहे थे।