हावड़ा मुम्बई रेलवे मुख्य मार्ग के राजखरसावां रेलवे स्टेशन के समीप एक मासूम और एक व्यक्ति की बिहार एक्स्प्रेस से कटकर मौत,
Kharsawan हावड़ा मुम्बई रेलवे मुख्य मार्ग के अंतर्गत राजखरसावां स्टेशन से करीब 300 मीटर दूर स्थित खमारडीह गाँव समीप कुचाई नाला पुलिया के रेलवे पोल संख्या 293/10 के सामने बिहार एक्स्प्रेस से कटकर एक मासूम बच्चे और एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम 6:30 बजे के लगभग हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की महीर हेंब्रम 5 वर्ष, पिता-निर्मल हेंब्रम और रूईदास हेंब्रम 47 पिता -मथुरा हेंब्रम की पहचान चक्रधरपुर के अन्तर्गत पंचायत ईटीहासा के ऊंचीबीता निवासी के रूप में हुई है। बता दे कि रूईदास हेंब्रम और महीर हेंब्रम खरसावां के खमारडीह गाँव के जागेन आए हुए थे। इसी क्रम में दोनों की मौत बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीणों से पुलिस की सूचना मिलने पर खरसावां के आमदा ओपी के पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुँच कर घटना का जायजा लिया। दोनों शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मृतक रूईदास हेंब्रम की दो पैर मिले हैं। अब तक सर नहीं मिलने के कारण सुबह खोजबीन किया जाएगा।