कोलाबीरा के श्री गणेशायसेवा सदन का पंचम रक्तदान शिविर कल, रक्तदान शिविर मे 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य
Gamharia गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत श्री गणेशायसेवा सदन कोलाबीरा का पंचम रक्तदान शिविर अगामी 26 मई 2025 को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र कोलाबीरा में रखा गया है। रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया। रक्तदान शिविर सफल बनाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की एक महत्वपूर्ण बैठक क्लब के अध्यक्ष चंदन महतो की अध्यक्षता में की गई। मौके पर श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का एक प्रयास है। रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप गर्म बर्तन, हॉट पॉट दी जाएगी। ज्ञात है कि सेवा सदन द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक एव संस्कृत कार्य किये जाते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से केसब महतो, बिनोद महतो, राजीव महतो, रामेश्वर नायक, मंटू महतो, कृष्णा नायक इत्यादि उपस्थित थे।