खरसावां में शिशु पंजी अद्यतन पर प्रधान शिक्षकों की हुई मासिक गुरूगोष्ठी, प्रतिदिन एमडीएम ई विद्या वाहिनी में विद्यार्थियों और शिक्षक उपस्थिति नही होने के स्थिति मे दे प्रतिवेदन-बीईईओ
kharsawan खरसावां के राजकीय प्लास टू उच्च विधालय में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता मे आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ावाम्बो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिटापुर, मध्य विद्यालय गागुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडागंदा का संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई।
बैठक में बीइईओ श्री सिंह ने कहा कि शिशु पंजी को बाल पंजी भी कहा जाता है। शिशु पंजी का अद्यतन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें बच्चों से संबंधित पंजीकरण रिकॉर्ड को नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष सही, पूर्ण और अद्यतन किया जाता है। यह प्रक्रिया बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करती है। इस दौरान नया नामांकन एवं स्कूल रूआर संबंधी प्रतिवेदन जमा करने, कुल छात्र संख्या के विरुद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या विवरणी देंने, प्रतिदिनक्ष एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में स्टूडेंट अटेंडेंस, टीचर अटेंडेंस नही होने की स्थिति में कारण सहित प्रतिवेदन देने, एमडीएम एवं एनिमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, युडाईस प्लस में अपार आईडी अद्यतन की स्थिति, प्रयास प्रतिवेदन माह अप्रेल-2025 एवं प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन देने, एमडीएम के तहत् तिथि भोजन प्रतिवेदन देने, वर्गवार, जातिवार, लिंगवार छात्र संख्या एवं अन्यान्य, विद्यालय किट की व्यय की स्थिति, वर्ग 5 उŸाीर्ण छात्र/छात्राओं के पारगमन की स्थिति विद्यालयवार देने, विŸाीय वर्ष 2025-26 हेतु वर्ग 3 से 8 तक के छात्र/छात्राओं का विहित प्रपत्र मे प्रतिवर्तन देने का आदि दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, शिक्षक शैलेश तिवारी सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।