खरसावां-चाईबासा मार्ग के आमदा मे चलती कार पर गिरा सूखा पेड़, कार क्षतिग्रस्त, कार मे सवार एक बच्चा जख्मी, बाकी लोग बाल बाल बचे,
Kharsawan खरसावां-चाईबासा मुख्य मार्ग के आमदा पॉलिटेक्निक कॉलेज के बुडीतोपा चौक के समीप के रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे सूखा पेड़ एकाएक टूटकर चलती कार पर गिर पड़ा। इससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उसमें बैठे एक 10 वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया। जबकि अन्य लोगों की जान बाल-बाल बच गए। सभी को मामूली चोटें आई। सभी ने खरसावां निजी नर्सिंग होम में जाकर अपना इलाज करवाया। मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा की झिकपानी से एक कार में सवार होकर एक परिवार चाईबासा पाड़ासाली के रास्ते खरसावां के बडासाई गांव जागेन में शामिल होने के लिए आ रहे थे। जैसे ही बुडीतोपा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे। वैसे ही एकाएक सड़क के किनारे शीशम का सूखा पेड़ बीच से अचानक टूटकर गुजर रही इस कार पर गिर पड़ा। वह तो संयोग अच्छा था कि सूखा पेड़ कार के आगे हिस्से में गिर क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सात महिला पुरुषों में से एक 10 वर्षीय बच्चे को चोट आया। बाकी लोगों को भी मामूली हलकी-फुलकी चोट आई। लेकिन कार मे सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। खरसावां विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को उठा कर स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां सभी का उपचार के बाद छोड़ दिया गया।