खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300
खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद
खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
kharsawan पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित फुटबॉल ट्रायल प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में 16 एवं 17 अप्रैल को फुटबॉल खिलाड़ियों के चयन हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के प्रशिक्षुओं के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आयोजित इस चयन शिविर में सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम एवं पुर्वी सिंहभूम सहित विभिन्न जिलों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट एवं विभिन्न प्रकार के शारीरिक जांच के पश्चात 12 से 14 वर्ष के चयनित खिलाड़ियों को फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला मिलेगा। फुटबॉल के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार उनकी भोजन और शिक्षा की भी व्यवस्था करेगी। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला फुटबाल संघ के सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी सहित कई लोग उपस्थित थे।