कुचाई में धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष
अभियान के तहत योजनाओं का चयन करने हेतु बैठक, आदिवासी
का समग्र और सतत विकास सुनिश्चित करना उदेश्य-सोहन
kuchai कुचाई के मुंडा-मानकी सभागार में धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत योजनाओं का चयन करने हेतु सरकारी निदेशानुसार एक अनिवार्य बैठक आईसीएफजी के केन्द्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार तथा बिर बन्धु सह प्रखंड प्रभारी भरत सिंह मुंडा के उपस्थिति में किया गया। मौके पर श्री कुम्हार ने कहा कि धरती आबा जन जातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को भरना है; और आदिवासी क्षेत्रों और समुदायों का समग्र और सतत विकास सुनिश्चित करना है। इस दौरान केन्द्रीय सरकार द्वारा माँगी गई योजनाओं को चयन करने का निर्णय लिया गया। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजी है जिसके आलोक में मुख्य सचिवों ने सभी उपायुक्तों को उपयुक्त योजनाओं का चयन करने हेतु निदेशित किये हैं। वही भरत मुंडा ने कहा कि जिन-जिन ग्रामों में वनाधिकार कानून 2006 के तहत सामुदायिक तथा व्यक्तिगत वनाधिकार प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये हैं। उन्हीं ग्रामों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष आभियान योजना के तहत योजनाओं का चयन किया जाना है। अंचल निरीक्षक ने जानकारी दिया कि किन-किन योजनाओं का चयन किया जाना है। इन्होने यह भी कहा कि जिन ग्रामों में व्यक्तिगत और सामुदायिक वनाधिकार प्रमाण-पत्र मिला है या वनाधिकार से सम्बंधित ग्राम है। उन मे ही योजनाओं का चयन कर 14 अप्रैल तक प्रतिवेदन अंचल कुचाई में जमा करना है। जबकि प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी ने भी अवगत कराया कि व्यक्तिगत वन पट्टाधारियों को भी कृर्षि लाभ मुहाया कराया जा सकता है। साथ ही साथ सामुदायिक वनाधिकार वन पट्टा प्राप्त ग्राम सभाओं को भी वृक्षारोपण, लैण्ड लेवलिन तथा अन्यन्य योजनाए मुहाया कराया जा सकता है। इस दौरान वन पट्टा प्राप्त खाली वन भूमियों पर फलदार वृक्षों का रोपण तथा नर्सरी तैयार करने, वनो में आग लगने पर रोकथाम के लिये ग्राम सभाओं को निधि उपलब्ध कराने, सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण, सम्बर्धन, पुनुरुज्जीवित, उपयोग तथा प्रबंधन के लिये प्रशिक्षण का सुनिश्चित करने, पर्यटन के लिए योजना लेने, जल संचय के लिये तलाब तथा चौकडैम का निर्माण कराने, जैब बिविधताओं के संरक्षण के लिये गुफाओं तथा आवासों का निर्माण कराने, व्यक्तिगत वन पट्टा प्राप्त वनाश्रितों के लिए भूमि समतलीकरण, पक्का आवास, वृक्षारोपण, आयुष्मान कार्ड, शौचालय निर्माण, मत्स्य पालन के लिये प्रशिक्षण देने की जानकारी दी। वही सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुंडा ने ग्राम सभाओं को सशक्तिकरण करने, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति का गठन करने, नियम तैयार करने, सामुदायिक वन संसाधनों के मैप तैयारी करने, लघु योजना तैयार करने, बोर्डगाड़ी करने, बाल अखंड़ा गठन करने, महिला समूह का गठन करने तथा जैविक किसान समिति का गठन करने की जानकारी दी। इस बैठक में ग्राम डांगो, भुरकुण्डा, रामायसाल, बड़ा बाण्डीह, पुनीबुढी़, गालुडीह, जिलिंगदा, रायसिंहदिरी, तिलोपदा, पागारडीह, मांगुडीह, गुम्पु, रेगाडीह तथा सुराबेड़ा के मुंडा-मानकी और सामुदायिक वन पालन समिति के अध्यक्ष सचिव के साथ साथ मुख्य रूप से सुखराम मुंडा, रामकृष्ण मुंडारी, भरत मुंडा, लक्ष्मण सोय, मोहन लाल भूमिज, तुलसी मुंडा, मानकी बांडरा, दामु मुंडा, रामेश मुंडा, पागारी सोय, करण हेम्ब्रोम, जामुना मुंडा, गुलाब सिंह मुंडा, बादल डांगिल, जगमोहन सोय, रुपु मुंडा, सुरेश सोय आदि उपस्थित थे।
April 18, 2025 3: 14 pm
Breaking
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनाने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दी बधाई,
- खरसावां में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के सदस्य स्वं सुशील हेंब्रम के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा,
- आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सरायकेला प्रखंड कमिटि का पुर्नगठन, धानेश्वर गगाराई बने प्रखंड अध्यक्ष,