कुचाई के जोजोहातु मैं निकली कलश यात्रा,संकिर्त्तनमय माहौल के बीच 16 प्रहर अखंड हरि संकिर्त्तन प्रारंभ, श्रद्वालुओं ने राधा कृष्णा की पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्वि की कामना
Kharsawan कुचाई प्रखंड के अंतर्गत जोजोहातु गांव संकिर्त्तनमय माहौल के बीच कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान भक्तिमय में माहौल बना रहा है। महिलाओं के द्वारा निकाली गई। आज कुचाई के जोजोहातु स्थित संगम घाट से पारंपरिक विधि के तहत पूजा अर्चना कर एक सौ एक महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर विभिन्न मार्गो से होते हुए शिव शक्ति मंदिर पहुंच कर कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक बजरंगबली पूजा समिति बंगला टोला जोजोहातु के द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर 16 प्रहर अखण्ड हरिबोल राधा गोविंद नाम महायज्ञ 10 अप्रेल को संर्पन्न् होगी। हरिबोल संकीर्तन महायज्ञ का शुभआरभं 7 अप्रेल से गंधाधिवास के साथ शुरू हो गया। वही 8 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ। जबकि 10 अप्रेल को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन होगा। राधा गोविन्द हरिबोल संकीर्तन में जोजोहातु, दलभंगा, बारूहातु, पोड़ाकाटा, सुरसी, रूगुडीह, गोमियाडीह, सोसोकाड़ा, विजार सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे। और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ ही गांव के सुख शांति व समृद्वि की कामना की गई। इस दौरान जोजोहातु गांव में हरि संकिर्त्तनमय रहा। दुर दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आन्नद उठाया। हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में केन्दमुंडी केअर्जुन भगत के माँ शीतला महिला समप्रदाय, बड़ा कुमा बेड़ा के लखीन्द्र पाल बालिका समप्रदाय,बड़का टाँड़ के गणेश नायक महिला समप्रदाय, अरूवां के घनश्याम दास महिला समप्रदाय,महलीमुरूप के कार्तिक दास गोस्वामी तथा सोरगीडीए के बाबा जी संकीर्तन पार्टी संकीर्तन मंडली के कलाकार भाग ले रहे है। मुख्य आयोजक मधुसूदन दास,सहायक महेश योगी, राजकिशोर दास, मुन्ना दास, पोरेश महतो, संतोष महतो, उमेश कुम्हार, दीप रतन योगी, एस के गोस्वामी, अजय महतो, पप्पू तिवारी, चन्द्रशेखर तिवारी, भरत पांडेय, प्रमुख गुड्डी देवी, जिला परिषद सदस्य झिंगी हेम्ब्रम, बेबी दास, प्रीति दास, प्रिया दास उपस्थित थे।