खरसावां-कुचाई के 35 कृषकों में सिल्क समग्र
योजना-2 के तहत किटपालक उपस्कर का वितरण, ग्रामीण
इलाकों में रोज़गार के अवसर पैदा करना उदेश्य,
kharsawan-kuchai खरसावां-कुचाई के 35 कृषकों में सिल्क समग्र योजना-2 के तहत किटपालक उपस्कर का वितरण किया गया। सोमवार को खरसावां अग्र परियोजना केन्द्र में खरसावां के 20 कृषकों एवं कुचाई प्रखंड के 15 कृषकों के बीच किटपालक उपस्कर का वितरण किया। कृषकों में किटपालक उपस्कर का वितरण खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, कुचाई के उप प्रमुख सुखदेव सरदार और खरसावां अग्र परियोजना पदाधिकारी नितीश कुमार के द्वारा किया गया। किसानों में एक नायलॉन नेट, दो सिकेचर, एक लाटर सोडियम हाईपो क्लोीरईट, 6 किलो ब्लीचिंग पाउडर, 60 किलो चूना, एक पीस गटोर स्प्रेयर व 9 पीस लाईफबॉय साबुन दिया गया। यह केन्द्रीय प्रयोजित योजना है। जिसमें भारत सरकार का योगदान 80 प्रतिशत, राज्य सरकार का योगदान 10 प्रतिशत तथा किसानो का योगदान 10 प्रतिशत है। लाभूक अपने योगदान के रूप में बास का उपयोग स्वंय करेगे। मौके पर श्री जामुदा ने कहा कि सिल्क समग्र योजना-2 रेशम उद्योग के विकास के लिए एकीकृत योजना है। इसका मकसद, ग्रामीण इलाकों में रोज़गार के अवसर पैदा करना है। इसके अलावा, कच्चे रेशम की गुणवत्ता, उत्पादकता, और उत्पादन में सुधार करना भी इसका मकसद है। जबकि श्री सरदार ने कहा कि यह योजना किसानों और रेशम उत्पादकों को रेशम की उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करने के लिए आधुनिक तकनीकों पर प्रशिक्षण प्रदान करती है। यह योजना किसानों के लिए बाजार संपर्क की सुविधा प्रदान करती है। जिससे उन्हें अपने रेशम के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिल सके। वही पीपीओ नितीश कुमार ने कहा कि खरसावां में 4 लाख कोकून के संरक्षण का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन इस बार 5 लाख कोकून का संरक्षण किया गया है। इससे बीस हजार बुनियादी बीज का अधिक उत्पादन होगा। जिसमें 40 से अधिक समूहो को बीज उपलब्ध कराया जा सकेगे। इससे 8 से 10 मेट्रिक टन उत्पादन बढेगा। उन्होने कहा कि विर्तीय वर्ष 2024-25 को खरसावां-कुचाई क्षेत्र से 130 मेट्रिक टन कोकून का उत्पादन हुआ है। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, कुचाई के उप प्रमुख सुखदेव सरदार पीपीओ नितीश कुमार, रामरतन महतो, दिपु कुमार, निरज सिंह, रजनीश कुमार, राम पाडिया, राजकिशोर महतो सहित खरसावां-कुचाई के किसान उपस्थित थे।
April 17, 2025 8: 06 am
Breaking
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनाने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दी बधाई,
- खरसावां में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के सदस्य स्वं सुशील हेंब्रम के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा,
- आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सरायकेला प्रखंड कमिटि का पुर्नगठन, धानेश्वर गगाराई बने प्रखंड अध्यक्ष,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह मे अंबेडकर जयंती पर क्विज़, निबंध, भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, विजेता, उप विजेता के प्रतिभाओं को किया सम्मानित
- खरसावां के जोजोकुड़मा में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है-गागराई
- खरसावां के चिलकू में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध खरसावां का छऊ नृत्य संस्कृतियों का संगम है-मुखिया