खरसावां में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महिलाओं का निकला
कलश यात्रा, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम के
जयकारी के बीच नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ,
kharsawan
एक ही नारा एक ही नाम,जय श्री राम जय श्री राम के जयकारी से सोमवार को खरसावां पंचायत क्षेत्र गुंज उठा। नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा कथा पंडाल से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए खरसावां के सोना नदी पर पहुंची। वहां कथावाचक दीदी दिव्यांशी जी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 208 कन्याओं व महिलाओं ने कलश में जल भरा। इसके बाद कलश यात्रा हाईस्कूल चौक, तलसाई, बजारसाई, गोपबंधु चौक, कुम्हारसाई, बेहरासाई होकर वापस कथा पंडाल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान लाल साड़ी पहने हुए महिला श्रद्धालुओं ने जहां नारियल व फूल मालाओं से सुसज्जित कलश सिर पर धारण किए हुए थे, वहीं श्रीराम के ध्वज थामे हुए पुरुष व बच्चे जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे खरसावां भ्रमण के दौरान सभी ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। इसके साथ ही नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा की शुरुआत हो गई। खरसावां पंचायत भवन प्रांगण में श्री रामकृष्ण कथा कमिटि बेहरासाई खरसावां के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में कथावाचक दीदी दिव्यांशी जी ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए पहले दिन कहा कि जितने सरल व सहज प्रभु श्रीराम हैं। उतना ही सरल श्री राम कथा है। इसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं। राम कथा सुनने से मन पवित्र और शुद्ध हो जाता है। जिसका मन पवित्र होता है, उसे ही श्रीराम स्वीकार करते हैं। राम कथा पाप करने की प्रवृत्ति को खत्म कर देता है। इसके साथ कथा पंडाल में महाआरती में लोग भगवान जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए जमकर झूमे।
खरसावां में नौ दिनों तक रहेगां भक्तिमय माहौल
खरसावां में लगातार नौ दिनों में भक्तिमय माहौल बना रहेगा। आगामी 5 मार्च तक प्रतिदिन कथावाचक दीदी दिव्यांशी जी राम कथा सुनायेंगे। प्रतिदिन संध्या 5 बजे से संध्या 6 बजे तक भजन संध्या और श्रीराम कथा संध्या 6 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा। जबकि आगामी 5 मार्च को पूर्णाहुति, हवन एवं प्रसाद वितरण होगा। जबकि संध्या 7 बजे से पृथ्वीराज सिंहदेव के द्वारा भजन संख्या का आयोजन किया जाएगा।
ये थै मौजूद
श्री रामकृष्ण कथा कमिटि बेहरासाई खरसावां के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल ज्योतिषी, सचिव अभिलाष ज्योतिषी, कोषाध्यक्ष मदन नापित, सौरव ज्योतिषी, आदर्श मिश्रा, शैलेस सिंह, पंकज तिवारी, चंदन महतो, प्रकाश बारिक, बिकाश बारिक, बिकू बारिक, अजय बारिक, महादेव मोडक, सूरज बारिक, संदीप साहू, प्रीतम मोदक, बंटी साहू आदि मौजूद थे।
April 7, 2025 8: 32 pm
Breaking
- खरसावां के आमदा में धूमधाम से निकाला रामनवमी जुलूस, श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार भांजते हुए दिखाई करतब, जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे
- खरसावां में विजयादशमी के साथ बासंती पूजा संर्पन्न, ब्राहम्ण समाज के 38 युवाओं का हुआ उपनयन संस्कार
- खरसावां के बुढीतोपा में कलश यात्रा के साथ 16 प्रहर हरि संकिर्त्तन शुरू, हरि संकिर्त्तन में काफी संख्या में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़, विधि विधान के साथ पूजी गई भगवान राधा कृष्णा
- राजखरसावां-बडाबाम्बो के कुदासिंगी के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सर गायब, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस,
- कुचाई के मंदिरों में रामनवमी पर भगवान श्रीराम की हुई विशेष पूजा-अर्चना, सुख शांति और समृद्धि की कामना,
- खरसावां में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पारंपरिक हथियारों के साथ निकला रामनवमी जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से भक्तिमबना क्षेत्र, दिखाया हैरतअंगेज खेल,
- खरसावां में ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल, मीठी सेवई से अतिथियों का स्वागत, ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है-गागराई
- खरसावां व आमदा में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएगी कार्रवाई,