खरसावां में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना एवं
पम्पसेट वितरण को लेकर किसान मित्र की बैठक, किसानों
को 50 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा ट्रैक्टर,
kharsawan झारखंड सरकार भी किसानों को सुविधा देगी। राज्य में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना लागू होगी। इसके तहत किसानों और स्वयं सहायता समूहों को 50 फीसदी सब्सिडी पर ट्रैक्टर और कृषि यंत्र दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के क्रियान्वयन को लेकर खरसावां के कृर्षि तकनीकि सूचना केन्द्र में किसान मित्र की एक बैठक प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी जगबंधु महतो की अध्यक्षता में की गई। मौके पर श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजनाएक महात्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ किसान, कृषक समूह, महिला स्वयं सहायता समूह, जल पंचायत, जलछाजन समितियां, लैंपस और अन्य कृषक संगठनों को मिलेगा। एक ट्रैक्टर और इसके साथ दो कृषि यंत्रों पर कुल 10 लाख रुपए खर्च का अनुमान है। ट्रैक्टर पर अधिकतम 50 फीसदी और दोनों कृषि यंत्रों पर अधिकतम 80 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा। लेकिन अधिकतम अनुदान 5 लाख रुपए मिलेगा। पैकेज में कम से कम दो कृषि यंत्र लेना अनिवार्य है। लघु व सीमांत किसानों के लिए अनुदान राशि 4 लाख रुपए होगी। उन्होने कहा कि विधायकों की अनुशंसा को जिलास्तरीय समिति प्राथमिकता देगी। प्रखंड के लक्ष्य का 50 फीसदी आवेदन स्थानीय विधायकों की अनुशंसा पर स्वीकृत किया जाएगा। ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों के वितरण में वैसे समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसके सदस्यों के पास खेती योग्य कुल 10 एकड़ से अधिक जमीन होगी। उन समूहों को भी प्राथमिकता मिलेगी। जिसके एक सदस्य के पास ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस होगा। इस योजना के अंतर्गत छोटे और सीमान्त कृषकों, स्वयं सहायता समूह, महिला सखी, कृषक समूह, लैंपस और अन्य कृषक को एक पम्प सेट दिया जाएगा। इस बैठक में योजना की अधिक से अधिक प्रचार करने और योजना का लाभ लेने की अपील की गई। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी जगबंधु महतो, जनसेवक मानिक चन्द्र महतो, सांसद प्रतिनिधि बलभ्रद महतो, सुखलाल सोय, परमेश्वर महतो, सानगी हेम्ब्रम, देशबंन्णु प्रधान, रमेश तियु, धनेश्वर महतो, रातजाराम महतो, नेपाल माडी, खेत्रमोहन साहु आदि किसान मित्र उपस्थित थे।
April 17, 2025 8: 00 am
Breaking
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनाने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दी बधाई,
- खरसावां में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के सदस्य स्वं सुशील हेंब्रम के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा,
- आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सरायकेला प्रखंड कमिटि का पुर्नगठन, धानेश्वर गगाराई बने प्रखंड अध्यक्ष,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह मे अंबेडकर जयंती पर क्विज़, निबंध, भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, विजेता, उप विजेता के प्रतिभाओं को किया सम्मानित
- खरसावां के जोजोकुड़मा में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है-गागराई
- खरसावां के चिलकू में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध खरसावां का छऊ नृत्य संस्कृतियों का संगम है-मुखिया