खरसावां में उल्लास से मनाई गई गणतंत्र दिवस
की 76 वीं वर्षगांठ, राष्ट्रीय पर्व पर लहराया तिरंगा सरकारी
व गैर सरकारी संस्थानों पर दी गई सलामी
kharsawan गणतंत्र भारत का 76 वीं वर्षगांठ खरसावां में उल्लास एवं उमंग के बीच मनायी गयी। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों व स्कुली छात्र छात्राओं सहित नागरिकों में भी अपने गणतंत्र दिवस को लेकर गजब का उत्साह रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खरसावां के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय तिरंगा लहराया। जगह जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गई।
ध्यजारोहण के उपरांत संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। खरसावां मुख्यालय में प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, छऊ नृत्य कला केन्द्र खरसावां में प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, खरसावां और बडाबाम्बों झामुमो कार्यालय में विधायक दशरथ गागराई, वन कार्यालय खरसावां वन पदाधिकारी शशि रजन प्रकाश, खरसावां पंचायत सचिवालय में मुखिया सुनिता तापे, अग्र परियोजना कार्यालय खरसावां में पीपीओ नितेश कुमार, आदर्श मध्य विधालय खरसावां माजिद खान, खरसावां थाना में प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी मे प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, खरसावां के कन्या मध्य विधालय में प्राचार्य उमा कुमारी, उच्च विद्यालय खरसावां में प्राचार्य मंजू हेम्ब्रम, अशोका इंटरनेशनल स्कुल में सत्यनारायण प्रधान, खरसावां प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में डॉ विरांगणा सिंकू, जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के कार्यालय छोटराय किस्कू, आफरीन मेडिकल क्लिनिक खरसावां में डॉक्टर नईम व डॉक्टर आसिफ, ब्लू बेल्स स्कूल खरसावां में निर्देशक डोमनिक राज, भाजपा कार्यालय में विजय महतो सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानो में गणतंत्र दिवस के अवसर खास से आम तक राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए और तिरंगा को सलामी दी गई।