आकर्षिणी में स्वस्थ शिविर लगाकर 85 लोगों की गई जांच
kharsawan खरसावां के आकर्षिणी दरबार में निःशुल्क स्वस्थ शिविर आयोजित खरसावां के आकर्षिणी दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावां एवं महतो क्लिनिक संडेबरु के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 85 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं उन्हें निशुल्क दवायां भी दी गई। शिविर के आयोजन में डॉ.कन्हेयालाल उरांव, डॉ.जगदीश प्रसाद महतो, स्वास्थ्यकर्मी रुखमणी सरदार, स्टार किंड, सुशीला महतो, रमेश गोप, भारती महतो, सुभाष तांती आदि का सहयोग सराहनीय रहा।