जिले के पोस्टल बैलट कोषांग के शिक्षक कर्मियों को मानदेय भुगतान नही करने के कारण कर्मियों ने उपायुक्त से लिखित शिकायत, न्याय की लगाई गुहार लगाई,
Saraikella kharsawan सरायकेला खरसावां जिले के पोस्टल बैलट कोषांग के शिक्षक कर्मियों को मानदेय भुगतान न करने का मामला सामने आया है। अपने साथ हुए इस भेदभाव की शिकायत करते हुए उक्त कर्मियों ने जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। विदित हो कि लोकसभा चुनाव 2024 हेतु गठित विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को एक माह का मूल वेतन भुगतान करने का आदेश था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, झारखंड के ज्ञापांक 01/निo(लो. स.)17-03/2024-2592 में उक्त आदेश का उल्लेख है। आदेश के अनुपालन के क्रम में सितंबर 2024 में ही विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों व अधिकतर गैर शिक्षक कर्मियों को एक माह के मूल वेतनमान के समतुल्य पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया। शिक्षक कर्मियों की सुध नहीं ली गई। गत दिनांक 10 जनवरी 2025 को आनन -फानन में पोस्टल बैलट कोषांग के शिक्षक कर्मियों को छोड़कर शेष कर्मियों को मूल वेतन की आधी राशि प्रदान की गई। अपने साथ हुए इस सौतेले व्यवहार से उक्त शिक्षक कर्मी बेहद मर्माहत हैं। किसी को मिला पूरा, किसी को आधा और किसी के हाथ लगा शून्य।पारिश्रमिक वितरण में यह गैर बराबरी अपने आप में कई सवालों को जन्म देती है। लगभग साढ़े तीन माह की दीर्घकालीन प्रतिनियुक्ति में कई शिक्षक तो ऐसे थे जो लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय कर बाइक से देर रात घर वापस लौटते थे। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का हवाला देते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं की गई। पूर्व के आवेदनों की रिसीविंग इस बात की तस्दीक करती है कि मामला उपायुक्त के संज्ञान में है। मर्यादा के दायरे में रहते हुए उक्त शिक्षक कर्मी दबी जुबान व्यवस्थागत खामियों पर रोष प्रकट करते हुए देखे गए।
April 20, 2025 3: 46 am
Breaking
- जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को वर्ष 2024 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित,
- खरसावां मे भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं के सहमति से मंडल अध्यक्ष के लिए तीन नामो की अनुशंसा, पार्टी के प्रति निष्ठावान, समर्पित व योग्य कार्यकर्ताओं को संगठन की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी,
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,