जिले के पोस्टल बैलट कोषांग के शिक्षक कर्मियों को मानदेय भुगतान नही करने के कारण कर्मियों ने उपायुक्त से लिखित शिकायत, न्याय की लगाई गुहार लगाई,
Saraikella kharsawan सरायकेला खरसावां जिले के पोस्टल बैलट कोषांग के शिक्षक कर्मियों को मानदेय भुगतान न करने का मामला सामने आया है। अपने साथ हुए इस भेदभाव की शिकायत करते हुए उक्त कर्मियों ने जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। विदित हो कि लोकसभा चुनाव 2024 हेतु गठित विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को एक माह का मूल वेतन भुगतान करने का आदेश था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, झारखंड के ज्ञापांक 01/निo(लो. स.)17-03/2024-2592 में उक्त आदेश का उल्लेख है। आदेश के अनुपालन के क्रम में सितंबर 2024 में ही विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों व अधिकतर गैर शिक्षक कर्मियों को एक माह के मूल वेतनमान के समतुल्य पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया गया। शिक्षक कर्मियों की सुध नहीं ली गई। गत दिनांक 10 जनवरी 2025 को आनन -फानन में पोस्टल बैलट कोषांग के शिक्षक कर्मियों को छोड़कर शेष कर्मियों को मूल वेतन की आधी राशि प्रदान की गई। अपने साथ हुए इस सौतेले व्यवहार से उक्त शिक्षक कर्मी बेहद मर्माहत हैं। किसी को मिला पूरा, किसी को आधा और किसी के हाथ लगा शून्य।पारिश्रमिक वितरण में यह गैर बराबरी अपने आप में कई सवालों को जन्म देती है। लगभग साढ़े तीन माह की दीर्घकालीन प्रतिनियुक्ति में कई शिक्षक तो ऐसे थे जो लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय कर बाइक से देर रात घर वापस लौटते थे। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का हवाला देते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं की गई। पूर्व के आवेदनों की रिसीविंग इस बात की तस्दीक करती है कि मामला उपायुक्त के संज्ञान में है। मर्यादा के दायरे में रहते हुए उक्त शिक्षक कर्मी दबी जुबान व्यवस्थागत खामियों पर रोष प्रकट करते हुए देखे गए।
January 12, 2025 8: 40 pm
Breaking
- खरसावां के माता आकर्षिणी शक्ति पीठ में आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर लगाएगी शिविर,
- खरसावां के सूदूरवर्ती क्षेत्र में गुरूकुल ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती, बच्चे भविष्य की नींव है उन्हें बचपन से अच्छे संस्कार देना जरूरी-गजेन्द्र,
- जिले के पोस्टल बैलट कोषांग के शिक्षक कर्मियों को मानदेय भुगतान नही करने के कारण कर्मियों ने उपायुक्त से लिखित शिकायत, न्याय की लगाई गुहार लगाई,
- कुचाई मे स्वयं सहायता समूह के महिलाओं की बैठक मे वनाश्रितो को वनोपजों का न्यूनतम मूल्य और बिक्री हेतु बाजार व्यवस्था पर बल, वनोपजों का ससमय पर सही लाभ लेने हेतु दीदी आगे Jharkhand
- कुचाई के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र दुंदुकोचा एवं कुलाओढा में पुलिस ने अभियान चलाकर लगभग 13 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट,
- सरायकेला एन.आर प्लस टू हाई स्कूल में चला जागरूकता अभियान, छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए किया प्रेरित,
- खरसावां में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सर्पन्न, फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में खरसावां को पराजित कर चांडिल बनी चौंपियन मंजिल प्राप्त करने के लिए मेहनत की जरूरत-बीडीओ
- खरसावां ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल के दसवीं के 9 छात्रों को दी विदाई, उनके उज्जवल भविष्य की गई कामनाए, मेहनत, लगन व समर्पण सफलता की कुंजी-पृथ्वीराज सिंहदेव