भारतीय रेल मंत्रालय ने नाम पर खूंटी लोकसभा सांसद
कालीचरण मुंडा को सौपा मांग पत्र, सीनी एवं महालीमुरूप रेलवे
स्टेशन के बीच घोड़ालांग में पेंसेन्जर ट्रेन हॉल्ट निर्माण की मांग,
Kharsawan
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सह समाजसेवी विनोद बिहारी कुजूर ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात कर भारत सरकार के भारतीय रेल मंत्रालय नाम पर एक मांग पत्र सौपकर सीनी एवं महालीमुरूप रेलवे स्टेशन के बीच घोड़ालांग गाँव में पेंसेन्जर ट्रेन हॉल्ट निर्माण की मांग की है। सासंद को सौपे गए मांग पत्र में कहा गया कि दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर प्रमण्डल अन्तर्गत सीनी एवं महालीमुरूप रेलवे स्टेशन के बीच में घोड़ालांग ग्राम होते हुए रेलगाडी का परिचालन होता है। जहाँ कि कुल आबादी लगभग तीन हजार है तथा उक्त ग्राम घोड़ालांग से दो किलोमीटर के अंतर्गत वॉकसाई में 1800, हातिया में 2500, कदमडीहा में 1500, दासियाडीह में 1500, लाखोडी में 2000, डॉगरडीहा में 1800, सरमाली में 2200, जोजो में 1600, विरदाडीह में 1900, केन्दुआ में 3500, गुडिया टॉड में 1000, गुराडीह गांव में 1400, नारायनडीह में 1500, रेंगुडीह में 1500, बड़ागांव में 2000, कांचनटांड में 2200, कदमबेड़ा में 1800, नारायनडीह में 2000, कोईरा में 1500, बीटाबुरू में 2100, दोलुडीह में 1500 तथा मोसोडीह में 2000 आबादी है। उपरोक्त गाँव के लोग मजदूरी के लिए प्रतिदिन आदित्यपुर गम्हारिया, चाईबासा, चक्रधपुर तथा जमशेदपुर स्थित विभिन्न कम्पनियों में काम करने के लिए आवागमन करते हैं। वे लोग रेलगाड़ी से अवागमन करने हेतु सीनी स्टेशन तथा महालीमुरूप स्टेशन जाना पड़ता है। जिसके लिए वे लोग घर से प्रतिदिन सुबह 5 बजे निकलते हैं। जबकि सीनी रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ी ठहराव का समय 6‐30 बजे पुर्वाहन है और रात्रि में वे लोग 9‐30 बजे घर पहुँचते हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को प्रतिदिन काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे अन्तर्गत काण्ड्रा मार्ग के मध्य कई रेलवे स्टेशन है। जिसकी दूरी 2 से 4 किलोमीटर के अंतर्गत कुंकी, सुदामडीह, भौरा, जामाडोबा, भागा, लयाबाद, नोआमुंडी, सलगा झारी तथा अदित्यपुर रेलवे स्टेशन स्थित है। इसको ध्यान में रखते हुए कहना हैं कि घोड़ालांग गाँव के आसपास विभिन्न गांवो में लगभग बीस हजार से अधिक लोग रहते है। जिनको अपने घर से रोजगार हेतु प्रतिदिन टेªनो का सहारा लेना पड़ता है। तथा उपर वर्णित समस्याओं से जुझना पडता है। ग्रामीणों के अति अवश्यक मांग को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित घोड़ालॉग पेंसेन्जर ट्रेन हॉल्ट निर्माण की मांग की है। ताकि यहाँ के ग्रामिणों का प्रतिदिन रेलमार्ग से अवागमन का समाधान हो सके।
April 20, 2025 9: 52 am
Breaking
- जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को वर्ष 2024 में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित,
- खरसावां मे भाजपा मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू, कार्यकर्ताओं के सहमति से मंडल अध्यक्ष के लिए तीन नामो की अनुशंसा, पार्टी के प्रति निष्ठावान, समर्पित व योग्य कार्यकर्ताओं को संगठन की सौंपी जायेगी जिम्मेदारी,
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,