कुचाई में सबकी योजना सबका विकास अभियान पर
ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ,
ग्राम पंचायतों के विकास सरकार का उद्देश्य-सुषमा सोरेन
Kuchai कुचाई प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-26 निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ कुचाई अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन व प्रखंड सामान्यवक पंकज कुभ्कांर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक प्रखंड सामान्यवक पंकज कुभ्कांर, अमरजीत सिन्हा, दास सोय व रिसोर्स मैनेजर अखिलकश दूबे के द्वारा सतत विकास का लक्ष्य, ग्राम पंचायत समन्वय समिति का उन्मुखीकरण, कार्ययोजना निर्माण प्रक्रिया, फामंटस, फीडबैक आदि पर जानकरी दी। मौके पर अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास सरकार का उद्देश्य है। पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। वितिय वर्ष 2025-26 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया गया। इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई। पंचायत स्तर पर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है। जिसमें मनरेगा, बाल विकास, पन्द्रहवें वित्त, विद्युत, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ विभिन्न विभागों से पन्द्रहवें वित्त के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी। प्रखंड कार्यालय द्वारा यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलाया जा रहा है। इसमें ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य जेएसएलपीएस आदि को प्रशिक्षित किये जायंगे। जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से सीओ सुषमा सोरेन, मास्टर प्रशिक्षक सह प्रखंड सामान्यवक पंकज कुभ्कांर, अमरजीत सिन्हा, दास सोय, रिसोर्स मैनेजर अखिलकश दूबे, मनरेगा लेखापाल श्री कमल सहित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य कर्मी उपस्थित थे।
January 7, 2025 1: 30 pm
Breaking
- जिले में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 89.03 एकड़ अफीम की खेती नष्ट
- खरसावां-कुचाई मे ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर करने पर बल,
- कुचाई मे पेसा कानून पर मुंडा-मानकीयो जिला स्तरीय कार्यशाला, सरकार पेसा कानून 1996 को जनजातिय स्वशासन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विस्तार करने की मांग,
- खरसावां के बुरूडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गुरु गोविंद सिंह का जयंती, चित्रांकन में श्रेया महतो एवं भाषण प्रतियोगिता मे वसुंधरा गोप बनी विजेता, बच्चे को प्रतियोगिता तैयार करें ताकि भविष्य में चुनोतियों का सामना कर सके-हेमसागर
- खरसावां के शक्तिपीठ मां आकर्षिणी परिसर पर पूजा व मेला संचालन समिति की हुई बैठक, माता शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना व दर्शन 11 और 12 जनवरी को रहेगा निषेध,
- क्षेत्रीय गौड़ समाज का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित, सामाजिक मुद्दों पर हुआ परिचर्चा, 23 जनवरी के संकल्प दिवस को सफल बनाने का लिया गया निर्णय,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति की समीक्षा बैठक, शहीद दिवस ले रहा मेला के रूप, जो है चिंता का विषय, मांस मछली का व्यापार करना शहीदों के अपमान प्रतीक,
- जिले के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी गोविंद सोरेन के असामयिक मौत पर शोकसभा, दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना,