डीएलएसए द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा उन्मूलन को लेकर लोगों को किया जागरूक
saraikella सरायकेला: नालसा एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के तत्वाधान में सरायकेला प्रखंड के नुआगांव एवं गम्हरिया प्रखंड के टिमनियां में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएलएसए के 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत नशा उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। पीएलवी बिट्टू प्रजापति ने ग्रामीणों को अपने व परिवार की बेहतरी के लिए नशापान से दूर रहने की बात कही। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की गई। मौके पर पीएलवी मुकेश कुमार,संजीव कुमार महतो,राधेश्याम महतो,ज्योत्सना महतो,तारामनी बांदिया व सुभद्रा महतो समेत अन्य उपस्थित थे।