खूंटपानी के बासाहातु में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल
प्रतियोगिता-2024 संर्पन्न्, बॉयज में निर्मला एफसी, गर्ल्स में ड्रैगन एफसी
और चालीस प्लस में एक्स आर्मी क्लब सीकेपी टीम बनी चैम्पियन
Kutpani खूंटपानी प्रखण्ड के बासाहातु मैदान में युवा विकास संघ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 संर्पन्न्ा हो गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे खरसावां के विधायक दशरथ गागराई आदि ने फाइनल मैच का शुभआरंभ खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमएमसी पोंडाकाटा के टीम को 2-1 से पराजित कर निर्मला एफसी की टीम चैम्पियन बनी। जबकि महिला वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जीएफए क्लब पांपरा को 1-0 से पराजित कर ड्रगान एफसी की टीम चैम्पियन बनी। वही चालीस प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता में पुलिस क्लब जमशेदपुर को पराजित कर एक्स आर्मी क्लब चक्रधरपुर की टीम चैम्पियन बनी। बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता निर्मला एफसी एक लाख रुपये व उप विजेता एमएमसी पोंडाकाटा को 70 हजार व शील्ड, तृतीय स्थान में रहे झिलमिल एफसी व चौथा स्थान में रहे मेलगांडी एफसी की टीम को 35-35 हजार रुपये व पांचवें स्थान पर रहे साकालाका बूम-बूम क्लब को 11 हजार रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। वही महिला वर्ग के विजेता टीम ड्रगान एफसी चाईबासा को को 9 हजार एवं उपविजेता टीम जीएफए क्लब पांपरा को 6 हजार, नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि चालीस प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम एक्स आर्मी क्लब सीकेपी को 16 हजार, उपविजेता टीम पुलिस क्लब जमशेदपुर को 11 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, दुर्गा चरण पाड़ेया, राहुल गोप, मंजीत हाईबुरू, अर्जुन हेम्ब्रम, रंजनी बानरा आदि उपस्थित थे।
खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ-गागराई
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने खिलाडियों का हौसला बढाते हुए कहा कि खेल के विकास के लिए सरकार प्रयासरथ है। पोटो हो खेल विकास योजना के तहत सरकार झारखंड के हर पंचायतों में मैदान बनानें का काम कर रही है। उन्होने कहा कि खेल महज मनोरंजन का साधन नही रहा है बल्कि बेहतरीन करियर निर्माण का एक शानदार विकल्प भी साबित हुआ है।