खरसावां के राजा श्री रामचन्द्र सिंहदेव सरस्वती शिशु
मंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना 24 वां वार्षिकोत्सव,
स्वयं को मातृभूमि की सेवा में नियोजित करें युवा-विजयलक्ष्मी देवी,
Kharsawan खरसावां के राजा श्री रामचन्द्र सिंहदेव सरस्वती शिशु मंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 24 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। वही दो मिनट का मौन रखकर देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्वाजंलि दी गई। साथ ही उनके आत्मा शांति के लिए प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खरसावां के राजमाता विजयलक्ष्मी देवी, मुखिया सुनिता तापे, सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या प्रसाद षंाडगी, हरिचन्द्र आचार्य, समाजसेवी सुधीर मंडल, बिजय प्रताप सिंहदेव, हिरालाल महतो आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। बच्चों के स्वागत गीत सह नृत्य ने आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया। मौके पर राजमाता विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर उत्तम मनुष्य का निर्माण करनेवाला कारखाना है। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के साथ उत्तम चरित्र का निर्माण कर स्वयं को मातृभूमि की सेवा में नियोजित करने का आह्वान किया। वही सुश्री तापे ने कहा कि भारतीय जीवन मूल्यों की शिक्षा शिशु मंदिरों में प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि यहाँ के आचार्य बच्चों को संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान करते हैं। बच्चों के मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा यही बच्चे नव भारत का निर्माण करेंगे। जबकि श्री षंडगी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही बेहतर संस्कार दिए जाने की आवश्यकता है।
इस दौरान स्कूली बच्चो ने वेलकम सोंग से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत किया। वही तेरी बिना की बन जाऊ तान‐‐‐,राधा रानी बुला रही आओ‐‐‐, दादा-दादी नाना-नानी‐‐‐,मां तुझे सलाम‐‐‐, राधा कैसे न जले‐‐‐, रानी शक्ति‐‐‐,सौगंध मुझे इस मिटअी की में देश नही मिटने दूगां‐‐‐, तेरी उंगली पडकर चला‐‐‐, वो कृष्णा है‐‐‐, हाय गो यशोदा रानी‐‐‐,सखी सोग आदि नागपुरी, संबलपुरी संगीत पर नृत्य कर छात्र-छात्राओं ने भव्य प्रस्तृती दी। इस दौरान मुख्य रूप से राजमाता विजयलक्ष्मी देवी, मुखिया सुनिता तापे, सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या प्रसाद षंाडगी, हरिचन्द्र आचार्य, समाजसेवी सुधीर मंडल, बिजय प्रताप सिंहदेव, हिरालाल महतो, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, अध्यक्ष आशुतोष आचार्य, सचिव मंजू बोदरा, कोषाध्यक्ष शंभूनाथ मंडल, जगमोहन बाडाइक, आलोक दास, किष्ट्रो महतो, रीया माहान्ती आदि उपस्थित थे।