कुचाई में विक्षिप्त युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति पर पीछे से किया हमला, बुजुर्ग जख्मी,
Kuchai कुचाई मुख्यालय के चौक पर मानसिक रूप से विकसित एक युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला जख्मी कर दिया। यह घटना मंगलवार दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से विकसित विक्षिप्त 22 वर्षीय युवक ने कुचाई चौक में अपने दुकान पर कार्य कर रहे खरसावां के गोपालपुर निवासी धरनीधर महतो (55) पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने डंडा पर बांधा नुकीले छड़ पर हमला कर दिया। विक्षिप्त युवक के हमले से धरनीधर महतो के चेहरे पर चोट लगी है। जिससे वह जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें कुचाई के कल्याण अस्पताल भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुचाई पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को इलाज के लिए कांके रांची भेज दिया।