खरसावां के आमदा में लगा सुरक्षा जवान, सिपाही व
सुपरवाइजर का चयन शिविर, शारीरिक मापदंड फिजिकल टेस्ट के
तहत 100 यूवको ने कराया रजिस्ट्रेशन, 50 जवान को चयन,
Kharsawan
खरसावां थाना के अंतर्गत आमदा ओपी परिसर में सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान, जवान सिपाही व सुपरवाइजर भर्ती चयन शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों से पहुचे 100 युवको ने शारीरिक मापदंड फिजिकल टेस्ट के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें भर्ती अधिकारी अरूण यादव के 50 जवान को चयन किया गया। सभी चयनित उम्मीदवारों को हाथों-हाथ जॉइनिंग कॉल लेटर दिया गया।
अब सभी चयनित उम्मीदवारों को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सरायकेला खरसावां के गम्हारिया के कोलाबीरा में एक महीना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सीधे सरकारी एवं गैर सरकारी जगह पर तैनात परमानेंट 65 वर्षों तक के लिए नौकरी दिया जाएगा। एसवआईवएसव सिक्योरिटी लिमिटेड के द्वारा ट्रैनिंग ओर पोस्टिंग के दरमियान मैष की सुविधा, मेडिकल इत्यादि की सुविधा दिया जाएगा। वही आगामी 28 दिसबंर कुचाई थाना एवं आगामी 10 जनवरी को दलभंगा ओपी परिसर मे सुरक्षा जवान, जवान सिपाही व सुपरवाइजर भर्ती चयन शिविर का आयोजन किया।