खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी
क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर
ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
Kharsawan मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया। बच्चों ने यीशु के जन्म नाटक की आकर्षक प्रस्तुति दी। जिसमें मरियम, जोसेफ, स्वर्गदूत, परियों, चरवाहों, राजा, तथा नन्हें यीशु का रूप धरा। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चे संता क्लॉज के पोशाक पहन कर आए जिन्होंने दो घोड़ों की बागी, सजी सजाई गाड़ी में भ्रमण करते हुए जिंगल बेल जिंगल बेल गाकर क्रिसमस उत्सव का संदेश दिया। नन्हे मुन्नों ने जिंगल बेल ,जिंगल बेल पर डांस भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों ने क्रिसमस ट्री निर्माण, ग्रीटिंग कार्ड बनाना, गिफ्ट्स बांटना जैसे क्रियाकलाप बड़ी उत्साह से किए। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या सारिका कुमारी ने किया और ईसा मसीह के जीवन के विषय में बच्चों को बताया और उपहार भी वितरित किए।
इसके साथ साथ विद्यालय में तुलसी पूजन दिवस का भी आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी छात्रों द्वारा तुलसी के पौधे का दीप प्रज्वलन कर पूजन किया गया। विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने तुलसी पौधे के औषधीय एवं धार्मिक महत्व के बारे में छात्रों से जानकारी साझा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रेस बारला, मिलन बाउरी, अंजलि दास, पुष्पांजलि बारी, शीतल कुमारी, सरिता तिरिया, शांति रानी, शोभा कुमारी, अंजलि एक्का, रोशनी परवीन, शबनम गोडसोरा, तृप्ति हेस्सा, नीलम बाउरी, सेजल कुमारी, तनुश्री विश्वकर्मा, राशिद अफजल, कृष्ण चंद्र महतो, सौरभ दुबे, प्रिय रंजन आदि उपस्थित थे।