खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक,
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग,
ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
Kharsawan खरसावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मनरेगा योजना पर एक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए खरसावां प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने बारी-बारी से आगनबाड़ी केन्द्रों और कुआ निर्माण कार्य की समीक्षा किया। इस दौरान बीडीओ ने पेडिंग आंगनबाड़ी केन्द्रों निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों निर्माण कार्य पूर्ण नही होने कारवाई किया जाएगा। उन्होने कहा कि ससमय आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य को पूर्ण करे। अन्यथा राशि रिकवरी होगी। इस दौरान बारी बारी से संबधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं वेडरों से आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य और कुआ निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि मनरेगा योजनाओं के गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है। योजना के गुणवत्ता से समझौता नही किया जा सकता है। खरसावां के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना पेड़िंग है। सभी रोजगार सेवकों को योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजनाओं द्वारा लाभान्वित करने तथा प्रत्येक गांव में पांच योजनाओं को संचालित करते हुए कार्य दिवसों की संख्या में वृद्धि लाने के निर्देश दिए। इसके अलावे रॉयल्टी की राशि अविलंब जमा करने का निर्देश संबंधित वेंडर को दिया गया। संचालित मनरेगायोजनाओं में बिल वाउचर पारित करते हुए एमआइएस करने, सभी योजनाओं में सूचना पट्ट लगाने, आंगनबाड़ी और कुआ निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने, स्कीम क्लोजिंग करने, मापी पुस्त अद्यतन करने के पश्चात ही भुगतान करने तथा अभिलेख संधारण करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से सहायक अभियता अभिषेक आशुतोष श्रिवास्तव, बीपीओ रानो बास्के, बबलु महतो, कनिया अभियता निरज सिन्हा, सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी, सीएफटी, वेडर आदि उपस्थित थे।
December 24, 2024 1: 13 am
Breaking
- सरायकेला मे नेशनल हो युथ मीट-2024 (दोकोल): युवाओं की जोश,ऊर्जा और रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न,
- खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
- खरसावां में आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक, बुरू माघे पूजा-अर्चना के साथ खरसावां में शुरू होगा डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा,
- खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग, ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
- सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर, पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव