खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई
शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर,
पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
Kharasawan खरसावां शहीद स्थल पर 1 जनवरी 2025 को आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सफल बनानें के लिए सोमवार को जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत आदि के उपस्थिति में शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु खरसावां शहीद स्मारक समिति की एक बैठक की गई। इस बैठक में शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया। खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सहित कई सांसद, मंत्री व विधायक के आने की संभावना को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। खरसावां शहीद वेदी पर सुबह 7 बजे से पूजा-अर्चना होगी। शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पहनकर प्रवेश पूर्णत वार्जित रहेगा। इसके अलावे पार्क के अंदर झंडा-बैनर लेकर जाना भी प्रतिबंध रहेगा। जुता-चप्पल रखरखाव हेतु स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी। खरसावां के शहीद केरसे मुंड़ा चौक से पथ निरीक्षण भवन तक राजनीतिक झंड़ा या बैनर नही लगानें की अपील की गई। पार्क के बाहार एक नियंत्रण कक्ष बनाने, श्रद्वाजंलि देने आने वाले श्रद्वालुओं के लिए एक निकासी द्वार बना है। सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात जवानों को पार्क परिसर में जुता पहनकर अंदर आने की छुट रहेगा। जुता-चप्पल के बिना मजिस्टेªट अंदर तैनात रहेगे। इसके अलावे समिति के द्वारा 300 भोलेंिटयर तैनात किया जाएगा। शहीद, पेयजल हेतु 4 टैकर पानी की व्यवास्था किया जाएगा। चलत शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। साफ-सफाई करने आदि दिशा निर्देश दिया गया। पांचगछिया, तसर सेंटर, ब्लोक परिसर, सामुदायिक भवन बेहरासाई आदि जगह पार्किग की व्यवस्था रहेगा। जगह जगह सीसीटीवी लगेगा।
शहीद स्थल लोगों के लिए प्रेरणा का केन्द्र-डीसी
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला नें कहा कि खरसावां शहीद स्थल लोगों के लिए प्रेरणा का केन्द है। एक तरफ देश आजादी का जश्न मना रहा था। तो दूसरी तरफ खरसावां की धरती रक्तरंजित हुई थी। उन्होने कहा कि खरसावां के शहीद स्थल पर आना सुखद अनुभूति है। यहां आकर पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिलती है।
शहीद दिवस पर चाक-चौबंद रहेगा सुरक्षा-व्यवस्था-एसपी
जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सहित कई सांसद, मंत्री व विधायक के आने की संभावना को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा। आगामी 31 दिसबंर से सुरक्षा-व्यवस्था पर जवान तैनात रहेगा। बाइक दस्ता की भी तैनात रहेगा। सुरक्षाकी दुष्टीगोण से सीसीटीवी लगाने और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
डीसी-एसपी ने समाधि स्थल-हेलीपैड का किया निरीक्षण,
खरसावां मे 1 जनवरी 2025 को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन सहित कई सांसद, मंत्री व विधायक शहीदों के मंजार पर शीश झुकाने आनें की संभावित कार्यक्रम को लेकर आने की संभावना को लेकर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, आईटीडीए निर्देशक आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो आदि ने खरसावां शहीद पार्क के अलावे खरसावां के अर्जुना स्टेडियम स्थित हेलीपैड मैदान, चांदनी चौक का निरीक्षण कर शहीद दिसव के कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत हुए।
ये थे मौजूद
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, आईटीडीए निर्देशक आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, एसडीपीओ समीर सवैया व प्रदीप उराव, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ कप्तान सिंकू, थाना प्रभारी गौरव कुमार, थाना प्रभारी कुचाई नरसिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, छोटेराय किस्कू, सावित्री कुदादा, मनोज सोय सहित पथ निर्माण, लघु सिचाई प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियता, सहायक अभियता सहित हो समाज के लोग मौजूद थे।