खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
Kharsawan खरसावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रशासन के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के द्वारा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का विधिवत उदघाटन एसडीजेएम आशीष अग्रवाल, प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु के द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया। वही कैप में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला समूह के बीच चेक का वितरण, पेशन योजना, आबुआ आवास योजना, स्वास्थ लाभ, खादय आपूर्ति योजना, अजीविका संबेधी योजना, राशन कार्ड, केसीसी, आरएफ डिस्ट्रब्यूशन योजना के लाभूकों को लाभांन्वित किया गया।
शिविर में महिलाओं का महिला का सशक्तिकरण हेतु महिला उत्पीडन, बाल विवाह, बाल मजूदर, डायन प्रथा जैसी सामाजिक कृप्रथाओं को दुर करने के लिए कानूनी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में विगत 1 जुलाई से नया कानून लागू हो चुका है। अब जो भी आपराधिक घटनाएं होंती है।, उनमें नए कानून के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जिससे लोगों को न्याय मिलेगा। उन्होने कहा कि नए कानून में हत्या की धारा 103 होगी। धोखाधड़ी के लिए धारा 420 के तहत मुकदमा चलता था। अब नए बिल में धाखाधड़ी के लिए धारा 318 लगाई जाएगी। इसके अलावे कई धाराए बदला गया है। जबकि बीडीओ श्री माझी ने कहा कि एक विकासशील समाज निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति को कानूनी रूप से साक्षर होना जरूरी है। साथ ही आपने अधिकार एवं कर्तव्य का पालन करना चाहिए। सरकार ने हर बेटियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना का लाभ देने की घोषणा किया है। इस दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीजेएम आशीष अग्रवाल, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, डॉ विरागंणा सिंकु, सांसद प्रतिनिधि प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, बीपीआरओ दीपक उराव, बीएओ जगंबन्धु महतो, जमाल अंसारी, बबलु महतो सहित प्रखंड और अंचल कर्मी उपस्थित थे।
इन परिसंपत्तियों का हुआ वितरण,
ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप में पांच लाभूको में अबुवा आवास योजना का स्वीकृति पत्र, 10 लाभूको में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र, 9 लाभूकों के बीच केसीसी स्वीकृति पत्र, 6 किसानों में बीज का वितरण,दो लाभूकों में फुलो-झानो आर्शिवाद योजना के तहत 60 हजार का चेक वितरण, 250 महिला समूहो में कैश क्रेडिट लोन 6.84 करोड, चक्रीय निधि के तहत 358 महिला समूहों में 1‐78 करोड, 4 लाभूको में जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र, 4 के बीच मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र, 11 छात्र छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत साइकिल का वितरण, तीन छात्राओं में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र, एक-एक लाभुकों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं मातृ वंदना योजना का लाभ दिया गया।