खरसावां-कुचाई शीतलहरी व हवाओं ने बढ़ाई लोगों
की मुश्किलें, कड़ाके की ठंड में ठिठुर रही जिदगी, अलाव की
नहीं है व्यवस्था, आमलोगों में गहरी नाराजगी,
Kharsawan& Kuchai खरसावां-कुचाई में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड जारी है। शीतलहरी हवा के साथ जिदगी ठिठुर रही है। ठंड से बेहाल हुए लोग किसी तरह बचने का प्रयास कर रहे हैं। आम आदमी, गरीब-गुरबा घास-भूषा आदि जलाकर आग की गर्माहट के साथ अपनी जिदगी बचाने में लगे हैं। सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त के आदेश के बावजूद खरसावां-कुचाई में प्रशासनिक स्तर पर अब तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। अंचल प्रशासन भी इस ओर से उदासीन है। आमलोगों में इसको लेकर गहरी नाराजगी है। बढ़ती ठंड ने अब लोगों का घर से बाहर निकलना तक दूभर कर दिया है। दिन में जहां कनकनी के कारण लोगों को काम करने में दिक्कत हो रही है। वहीं रात के वक्त शीतलहर चलने से लोगों को हड्डियां गलाने वाली सर्दी का एहसास हो रहा है। ठंडी हवा चलने से लोग घरों में दूबकने को मजबूर हो गए। गुरूवार को सुबह से आसमान में कोहरा छाया रहा। इस दौरान तेज गति से हवा भी बहती रही। जिसके चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। आज खरसावां-कुचाई का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है। जो देर रात 12 डिग्री सेल्सियस घटकर 13 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जिसके कारण दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है। सबसे ज्यादा इस ठंड से बुजुर्ग और छोटे बच्चे परेशान हैं। कनकनी से परेशान लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ठंड के कारण सड़कों पर भी आवाजाही कम रही। कोहरे की चादर के कारण वाहन चालकों को कई परेशानी उठाना पड़ा। गांव हो या शहरी क्षेत्र तरफ लोगों ने स्वंय जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है।
हड्डियां गलाने वाली ठंड
खरसावां-कुचाई में हड्डियां गलाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। लोग जंगह-जगह चौक-चौहारों में लोग अपनी-अपनी दुकानों से बेकार हुए कार्टून एवं प्लास्टिकों को जलाकर कीसी तरह ठंड से राहत पा रहें है। खरसावां-कुचाई में ठंड का आलम यह है कि लोग घरो से बहार नही निकल रहे है। साथ ही लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं। लेकिन हड्डियों को कंपा देनेवाली ठंडी हवाओं के आगे गर्म कपड़े भी बेअसर हो जा रहे हैं। वहीं शाम होते ही बच्चे और बूढ़े घरों में दुबक जा रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने तो सुबह की सैर भी कुछ दिनों के लिए टाल दी है।
प्रशासनिक स्तर पर अलाव व्यवस्था की मांग
खरसावां-कुचाई के चौक-चौराहे में अलाव जलाने की मांग तेज हो उठी है। बाजार आए लोग चाय-नाश्ते की दुकान पर भट्ठी के समीप खड़े होकर ठंड से बचने का उपाय तलाशते हैं। इसको लेकर कई बार उन्हें झिड़कियां सुननी पड़ती है। अथवा चाय-नाश्ता करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासनिक स्तर पर चौक-चौराहे में अलाव व्यवस्था करने की मांग की।
उपायुक्त ने अलाव व्यवस्था का दिया निर्देश
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त का कार्यालय सरायकेला-खरसावां के गोपनीय शाखा के द्वारा आदेश दिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंभीर शीतलहरी एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्य चौक-चौराहों, बाजार, बस अड्डों के पास अलाव जलाकर लोगों को ठंड से राहत देने का कार्य किया जाना आवश्यक है। उक्त के आलोक में सभी अंचल अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अलाव जलाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
गुरूवार से चौक-चौराहों अलाव व्यवस्था होगा-सीओ
खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू ने कहा कि गुरूवार शाम से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खरसावां के तलसाई चौक, खरसावां चांदनी चौक, बारा चौक सहित आदि जगहों पर अलाव जलाया जाएगा।
April 19, 2025 10: 59 am
Breaking
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,