गम्हरिया के कोलाबीरा में 350 स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण,सेवा करना सिर्फ हमारा फर्ज नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है- रविंद्र मंडल
Kolabira शीतलहर के प्रकोप के बीच गम्हरिया की कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर के द्वारा 350 स्कूली बच्चों के बीच नए गर्म कपड़ा का वितरण किया। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय सूड़ी समाज के झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सह सरायकेला खरसावां युवा जिलाध्यक्ष तपन कुमार मंडल एवं राष्ट्रीय सूड़ी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब, असहाय लोग और छोटे-छोटे बच्चे पहुंचे। कपड़े पाकर उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।मौके पर रविंद्र मंडल ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि”शीतलहर के इस दौर में गरीबों की सेवा करना सिर्फ हमारा फर्ज नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। इस दौरान अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपील किया गया कि वे आगे आकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय सूड़ी समाज के झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी सह युवा जिला अध्यक्ष तपन कुमार मंडल,प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल, उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय कोलाबीरा के प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह , काशी विश्वनाथ कुमार, चन्द्रधारी महतो, प्रकाश महतो, निरंजन मंडल, रंजीत गोराई , शिल्पी प्रकाश, मानसी कुमारी, चंचला कुमारी, नूपुर भट्टाचार्य, रश्मि रानी गुप्ता आदि उपस्थित थे।