गम्हरिया के कोलाबिरा श्री गणेशाय सेवा सदन की हुई वार्षिक बैठक, मकर संक्रांति पर होगा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता,
Gamharia गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत कोलाबिरा फुटबॉल मैदान में श्री गणेशाय सेवा सदन की वार्षिक बैठक की गई। इस बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के उपलक्ष में क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने के लिए एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को उभरते और तराशने प्रयास किया जाएगा। जबकि रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जाएगा। ताकि क्षेत्र की कला संस्कृति सुरक्षित रहे। कोलाबिरा फुटबॉल मैदान में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम होगा। इस बैठक की अध्यक्षता श्री गणेशाय सेवा के अध्यक्ष चंदन महतो के द्वार किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से सीताराम महतो, बिनोद महतो, पिल्टू नायक, तपन नायक, राहुल नायक, कृष्णा दास, बादल लोहार, चिंता महतो, महेश महतो, अजय लोहार, दिलीप महतो, राकेश महतो, संदीप महतो इत्यादि उपस्थित थे।