कुचाई मे स्वयं प्रोजेक्ट के तहत वार्षिक कार्यक्रम बाल मेला एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन,बच्चों द्वारा लगाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी,
Organizing annual event Bal Mela,
स्वयंसेवी संस्था टी आर सी एस सी एक स्वयंसेवी संस्था है जो सरायकेला खरसावां जिला के सभी प्रखंड में विगत दो दशकों से विकास कार्यों में सतत प्रयासरत है। पिछले वर्ष से संस्था कुचाई प्रखंड के अरवाँ, छोटासेगाई, मरांगहातु ओर तिलोपदा, पंचायत के 45 गांव में बाल संरक्षण एवं विकास के मुद्दे पर स्वयं प्रोजेक्ट के माध्यम से सघन रूप से कार्यरत है। इसी क्रम में स्वयं प्रोजेक्ट के वार्षिक कार्यक्रम बाल मेला एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन कुचाई स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को स्वागत नृत्य के माध्यम से बच्चे – बच्चियों द्वारा मंच तक लाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, छोटासेगोई की मुखिया लुदरी हेंब्रम, अरवाँ पंचायत की मुखिया सरस्वती मिंज, प्रखंड लेडी सुपरवाइजर सरस्वती माझी, संस्था के सचिव मानस दास, प्रोजेक्ट के सलाहकार रजत मित्र, संस्था के अकाउंटेंट सोनू शर्मा एवं बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर बच्चों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाया गया । संस्था के सचिव मानस दास ने कहा स्वयं प्रोजेक्ट का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों का सुरक्षा, विकास एवं ग्रामीण किशोर किशोरियों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में परियोजना क्षेत्र की सभी किशोर किशोरियों के लिए कई तरह की गतिविधियां और आकर्षक कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किए एवं बच्चों के द्वारा बनाएंगे पेंटिंग्स एवं हस्तशिल्प के सराहना किए। उन्होंने कहा कुचाई प्रखंड के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है कमी है तो उनको उनकी प्रतिभा से परिचय करवाना। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि भरत हेंब्रम ने बच्चों के बीच स्कूल ड्रॉप आउट कम करने ओर नशामुक्ति के लिए काम करने का आवश्यकता बताए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी जिसे अतिथियों द्वारा सराहना की गई। इस मौके पर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रोजेक्ट के सलाहकार रजत मित्र ने बच्चों ओर पूरी स्वयं टीम को धन्यवाद एवं प्रोत्साहित करते हुए किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधक साधना बीरबंसी, एम एन ई कोऑर्डिनेटर श्रीमंत मंडल, कैश मैनेजमेंट कोऑर्डिनेटर बिकाश कुमार दरोगा, पंचायत के सुपरवाइजर अंबुज महतो, साधु चरण महतो, परमेश्वर केसरी, माधुरी हाइबुरु और सभी बाल संसाधन केंद्र के समन्वयक उपस्थित थे ।