खरसावां में वार्षिक आखान मेला की तैयारी को लेकर मां आकर्षणी पूजा समिति की बैठक, 15 जनवरी से पारंपरिक वार्षिक आखान यात्रा,
Preparations for the annual Akhan Yatra begin in Kharsawan खरसावां के आकर्षिणी मंदिर परिसर में माँ आकर्षणी पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक चिलकु पंचायत के मुखिया सविता मुंडारी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि खरसावां में डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा आगामी 15 जनवरी-2025 से शुरू होगा। आकर्षिणी माता के मंदिर में चार पूजा परंम्पराओं का अयोजन होता है। जांताल पूजा सावन माह के दसवीं को आयोजित की जाती है। इस तिथि में देवी आकर्षिणी को स्नान कराया जाता है। जांताल पूजा में 112 मौजा के किसान इस पूजा में भाग लेते है। इसका उदेश्य यह है कि धान की खेती के लिए बर्षा की कमी न हो। सृष्टि के लिए की जाने वाली इस पूजा में आदिवासी युवक व युवती एक साथ नृत्य करते है। मकर संक्राति 14 जनवरी के दिन सुबह से भक्तों का तांता लगा रहता है। जबकि 15 जनवरी को आखान यात्रा में भी देवी से आशीर्वाद लेकर नव वर्ष का शुभारंभ करते है। इस दौरान वार्षिक आखन यात्रा मे आमंत्रण देने के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाने एवं मुख्य व्यक्तियों को आमंत्रण करने का निर्णय लिया। पूजा एवं मेला परिसर की साफ सफाई करने के लिए जिम्मेदारी देने,मेला स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था करने, मंत्री और विधायकों को आमंत्रण देने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। इस अलावे आगामी बैठक में दुकानदार और होटल मालिक से चंदा लेने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके लिए आगामी बैठक 22 दिसंबर को रखने का निर्णय लिया गया। मुख्य पुजारी के पूजा परम्परा के अनुसार बुरू मांगे के साथ पूजा अर्चना होगी। इस बैठक में मुख्य से मुखिया सविता मुंडारी, पुजारी जय सिंह सरदार, सुरेश कुमार महतो,हरिशंकर नायक, हरीपदो नायक, रामजी प्रसाद सिंहदेव, गोविंद सरदार, मोहनलाल हेंब्रम, मंगल सिंह हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
April 19, 2025 10: 59 am
Breaking
- कुचाई के मुटुगोड़ा में 11 लाख से बनेगा आंगनबाड़ी केन्द्र, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया ने किया शिलान्यास,
- खरसावां में 38‐26 लाख से बनेगा खरसावां उच्च विद्यालय का पांच कमरा, 5‐14 करोड़ से बनेगा डोरो तेलीगोड़ा पथ, सासंद और विधायक प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास,
- खरसावां मे स्वच्छता ही सेवा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, बाबू के बताए गए मार्ग पर चलकर स्वच्छता को अपना धर्म समझें,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के द्वारा मादक पदार्थ और नशे की लत के खिलाफ निकला जागरूकता रैली, समाज के विकास में नशा सबसे बड़ा घातक समस्या
- खरसावां में फुटबॉल ट्रायल में विभिन्न जिले के 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा, स्किल टेस्ट, बैटरी टेस्ट आदि जांच के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला,
- गम्हारिया के 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण, गर्भवती महिला का गोद भराई और बच्चो का कराया अन्नाप्राशन रस्म, आंगनबाड़ी केन्द्रों को डिजिटल बनाना अनिवार्य है-गागराई,
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,