खरसावां के गोढ़पुर में श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का लगा
निःशुल्क चिकित्सा शिविर, विभिन्न गांवो के 150 मरीज हुए लाभांवित,
Free medical camp organized in Godhpur, खरसावां प्रखंड के गोढ़पुर उत्क्रमित मध्य विधालय परिसर में श्री झारखंड सीमेंट कंपनी के श्री फाउडेशन ट्रस्ट के द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न गंावो से पहुचे 150 मरीजों को स्वास्थ का लाभ पहुचाया गया।
मरीजों की जांच के दौरान सर्दी, बुखार, पेट संबंधी बीमारी के अलावा आंख, दिल, लीवर व अन्य तरह के बीमारियों की जांच की गई। शिविर का उदघाटन सिमला पंचायत के मुखिया विशुलाल मांझी ने किया। वही सीएसआर के सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना कंपनी की प्राथमिकता है। बेहतर स्वास्थ के लिए आधारभूत संरचनाएं मजबूत किया जा रहा है। ताकि लोगों को ग्रामीणों स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होने ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने में अधिक से अधिक सहूलियत हो। इसके लिए गांव गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे है। स्वास्थ जांच शिविर के समापन पर मुखिया ने उक्त चिकित्सा जांच शिविर के आयोजन पर गांव की ओर श्री फाउंडेशन ट्रस्ट को अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए ट्रस्ट व श्री सीमेंट के अधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान मुख्य रूप से, सिमला पंचायत के मुखिया विशुलाल मांझी, सीएसआर के सौरभ कुमार, पंकज कुमार सिंह, सनूब टी एस, डॉक्टर सुनील कुमार, विप्लव कुमार पाणी सहित चिकित्सक उपस्थित थे।