खरसावां केअशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कृषि महाविद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण,
Educational tour by students,खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनों को विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को कृषि के प्रति रुचि जागृत करना एवं उद्यान विद्या की बुनियादी शिक्षा से अवगत कराना था। विद्यालय की ओर से सौरभ दुबे अबरार कुरैशी और तनुश्री विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में छात्रों को भ्रमण में ले जाया गया। कृषि महाविद्यालय की ओर से छात्रों का सहर्ष स्वागत किया गया तथा प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को उद्यान विद्या के गुर सिखाए गए। वर्तमान समय में कृषि के महत्व एवं भविष्य में इसकी आवश्यकता के विषय छात्रों को बताया गया। कृषि महाविद्यालय की तरफ से मुख्य रूप से डॉ अदिती गुहा चौधरी, डॉ पूजा सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ अर्केंदू घोष, डॉ शेखर साहू और अंजलि मिंज उपस्थित थे।