झारखंड के हेमंत केबिनेट का गठन, 11 मंत्रियों ने ली शपथ
Formation of Hemant cabinet,झारखंड के हेमंत कैबिनेट मंत्रिमंडल का गठन हुआ। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में 11 सदस्यों को मंत्री पद के लिए गपनीयता की शपथ दिलायी। कांग्रेस से चार विधायक दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफ़ान अंसारी और राधाकृष्ण किशोर ने शपथ ली। वहीं झामुमो से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र महतो और हाफिजूल हसन तो आरजेडी से संजय प्रसाद यादव ने शपथ लिया। आज के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ तमाम इंडिया गठबंधन के नेता और विधायक मौजूद रहें।