कोलाबीरा श्री गणेशायसेवा सदन का चतुर्थ रक्तदान शिविर 8 दिसंबर को, 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य
Kolabira Blood Donation Camp on 8 December,
गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत श्री गणेशायसेवा सदन कोलाबीरा का चतुर्थ रक्तदान शिविर अगामी 8 दिसंबर 2024 को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र कोलाबीरा में रखा गया है। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया। रक्तदान शिविर की जानकारी देने वालों में श्री गणेशायसेवा सदन कोलाबीरा के सदस्य सदानंद लोहार, शिशिर महतो, चंदन महतो , तपन नायक इत्यादि उपस्थित थे।