खरसावां मे देर रात सड़क पर उतरे पुलिस, चलाया अड्डेबाजी के खिलाफ छापामारी और बाइक चैकिंग अभियान,
Raid campaign against burglary in Kharsawan,सरायकेला खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देशानुसार खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा खरसावां के विभिन्न जगहों में अड्डेबाजी के खिलाफ छापामारी और बाइक चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी चौक-चौराहों पर वाहनों को रोककर उसकी जांच की गयी। जांच मे संदिग्ध वाहनों व और यातायात नियमो का पालन कराने के लिये चेकिंग कर रही है।
पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बाइक पर तीन सवारी होने और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले आदि खामियां मिलने पर वाहन चालकों चेतावनी दी गई। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। वही अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने वैसे स्थल पर छापेमारी की, जहां अड्डेबाजी की शिकायत मिली थी। पुलिस को देखते ही अड्डेबाजी करने वाले युवा भाग निकले। मौके पर श्री कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।