खरसावां के बेहरासाई के कई घरों में पाइपलाइन से हो
रही गंदे पानी की सप्लाई, पानी से आ रही बदबू, जो नहीं है पीने
लायक, दूषित जलापूर्ति से बीमारी फैलने की आशंका
Dirty water is being supplied in Kharsawan खरसावां के बेहरासाई के घरों में पाइपलाइन से गंदा पानी आ रहा है। पानी से बदबू आ रही है। यह पीने लायक नहीं है। पिछले 20 दिनों से यह स्थिति है। लोगों ने सप्लाई पानी का इस्तेमाल बंद कर दिया है। खरीद कर या दूर जाकर पीने का पानी ला रहे हैं। दूषित जलापूर्ति से इन मोहल्लों में बीमारी फैलने की आशंका भी हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार खरसावां शहरी क्षेत्र में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सौजन्य से की जाने वाली जलापूर्ति से खरसावां के बेहरासाई मुस्लिम बस्ती में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। आशंका है कि खरसावां के बेहरासाई मुस्लिम बस्ती में पाईप फट है। जिसके कारण खरसावा के बेहरासाई में गंदा नाली का पानी पाईप में प्रवेश कर रहा है। साथ ही पानी में बंदबु आ रही है। जिससें लोगों में पानी को लेकर परेशानी बढती गई। खरसावां में पाईप लाईन से पानी की सप्लाई में गंदा पानी आने से पेयजल उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
बता दे कि खरसावां शहरी क्षेत्र में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा लगभग 280 पेयजल उपभोक्ताओं के घर पानी पहुचाया जाता है। सप्लाई पानी पर 10 से 12 हजार लोग निर्भर है। गंदा पानी सप्लाई होने से लोग के समक्ष परेशानी आ खडी हुई है। पानी को लेकर उपभोक्ताओं को इधर उधर भटकना पड रहा है। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत खरसावां में लगे पंप से उपभोक्ताओं के घरों तक पानी की सप्लाई होती हैं। इसके अलावा चांदनी चौक, कदमडीहा चौक, बेहरासाई चौक, सहित भीडभड वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक रूप से नल लगाया गया है। इस पर खरसावां पंचायत के मुखिया सह ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सुनिता तापे ने कहा कि खरसावां के बेहरासाई मुस्लिम बस्ती में गंदा पानी की सप्लाई होने की जानकारी नही है। जंहा तक पाईप फट की बात है। जल्द ही इसकी जांच कर पाईप को ठीक करवाया जाएगा।
जलमीनार की क्षमता 1.40 लाख लीटर
खरसावां के बेहरासाई स्थित जलमीनार की क्षमता 1.40 लाख लीटर की है। इसमें 1.30 लाख पानी रोज छोडा जाता है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार प्रति व्यक्ति 22 लीटर पानी देने का प्रवाधान है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी दिया जाता है।
यहां होती है जलापूर्ति
तलसाही, बाजारसाही, कुम्हारसाही, बेहरासाई, कोलसाही, कदमडीहा, चांदनी चौक, टुनियाबाडी, दितसाई आदि शामिल है।
2006 में शुरू हुई जलापूर्ति योजना
खरसावां में 15 जुन 2006 को जलापूर्ति योजना की शुरूआत हुई थी। तब से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा क्षेत्र में वॉटर सप्लाई कर रहा था। वर्ष 2012 को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति खरसावां को वॉटर सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई।