खरसावां में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ो जागरूकता रैली निकली,
Awareness rally on break the silence खरसावां में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के जेएसएलपीएस के द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम के तहत रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेंडर आधारित हिंसा को एक चिंता के रूप में उठाया गया है जो महिलाओं के जीवन और गतिशीलता को बुरी तरह प्रभावित करता है। इसी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए और जेंडर पर काम को गति देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया है। यह जागरूकता रैली खरसावां ब्लोक परिसर से निकलकर खरसावां चांदनी चौक का भ्रमण कर विभिन्न स्लोगन के माध्यम से महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा से जुड़े पहलुओं, महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, जेंडरों के अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लाने की अपील की है। इस चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित खरसावां जेएसएलपीएस के बीपीएम सुरू कुमारी ने कहा कि यह अभियान दिनांक 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक चलाया जाएगा, अभियान का उद्देश्य महिला बिना किसी डर और भेदभाव के गरिमा पूर्ण जीवन के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करके महिलाओं और जेंडर विविध व्यक्तियों के अधिकार बढ़ाना और उनके जीवन को भय और जेंडर-आधारित भेदभाव से मुक्त करना है। इन अभियान गतिविधियों से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच जेंडर- आधारित हिंसा (जीबीवी) के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और जीबीवी रिपोर्टिंग को बढ़ावा मिलेगा। इस चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया।