खरसावां के गोंदपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता-2024
संर्पन्न्, मार्गो एफसी को पराजित कर जेके क्लब बना चैम्पियन
प्रतिभाओं की कमी नहीं, मंच प्रदान की जरूरत-सोनाराम
Football Competition-2024 खरसावां के गोंदपुर हैलीपैड मैदान में जय मां आर्कषिणी समिति बागमारा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संर्पन्न्ा हो गई। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मार्गो एफसी की टीम को 1-0 से पराजित कर जेके क्लब की टीम चैम्पियन बनी। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र से कुल 32 ने भाग लिया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभआरंभ सरायकेला खरसावां जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। वही फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम जेके क्लब को 20 हजार, उप विजेता टीम मार्गो एफसी को 15 हजार, तृतीय स्थान पर रहे हेम्ब्रम र्स्पोटिंग, चौथा स्थान पर रहे वाई किलर मैन बुरूडीह टीम को 10-10 हजार, पांचवे स्थान पर रहे विवेक र्स्पोटिंग, छठा स्थान पर रहे महाकांल एफसी, सातवे स्थान पर रहे टोटल टाइगर टाइम पास तथा आठवां स्थान प्राप्त करने वाले अमन ब्रदर्श काशीपुर टीमों को 5-5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे मैन ऑफ दा मैंच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट स्कोरेर तथा बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री बोदरा ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ियों को अवसर मिला तो राज्य, राष्ट्र से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल टीम के खिलाड़ी बनकर गांव, राज्य एवं देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ खेल तकनीकी का सही प्रशिक्षण दिया जाए, फीफा के नियमों को बताया जाए और इनके लिए सरकार समुचित व्यवस्था करें तो यह बहुत आगे बढ़ सकते हैं।
खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है-मंगल
खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। उन्होने कहा कि व्यक्ति के अपनी व्यस्त दिनचर्या से खेलो के लिए समय जरूर निकालने चाहिए।
ये थे मौजुद
सरायकेला खरसावां जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रधानमाटी सोय, मंजू बोदरा, संजय जोकों, नंदलाल हेम्ब्रम, निशांत बोदरा, विजय सोय आदि मौजूद थे।