भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने जिलिंगबुरु में किया मतदान
राज्य में बहुमत के साथ बन रही भाजपा की सरकार-सोनाराम
Jharkhand Assembly Elections-2024 झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत राज्य के 43 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। जहां सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इधर खरसावां विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने सरायकेला के मध्य विद्यालय जिलिंगबुरु के बूथ संख्या 358 में मतदान किया और आम जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भाजपा की लहर चल रही है। प्रचंड बहुमत के साथ इस बार राज्य में भाजपा एनडीए की सरकार बनने जा रही है।