खरसावां और रामगढ में चला मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम, नुक्कड, नृत्य व संगीत के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती
के लिए हर नागरिक का मतदान करने हेतु किया प्रेरित,
Voter awareness campaign झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर खरसावां और रामगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान और लोक कला मंच के कलाकारों के द्वारा द्वारा गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खरसावां और रामगढ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका, प्रत्येक मतदान के महत्व, मतदान की तिथि समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरुरी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। हम सभी लोग मतदान अवश्य करें, यह हमारा अनिवार्य कर्तव्य है। उन्होने कहा कि 13 नवबंर को लोकतंत्र के महापर्व का दिन है। हर किसी को वोट करने का अधिकार है और वह इसका इस्तेमाल अवश्य करे। जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट दें। जबकि खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू ने कहा कि मतदान के दिन सभी काम छोड़कर कतार में लगकर मतदान ही हमारी प्राथमिकता हो। करो मतदान, आपका वोट है आपकी ताकत, लोकतंत्र में आपका वोट आपकी ताकत है। अपने राज्य में सारी सुविधाएं चाहते हैं, तो मतदान जरूर करें। वही कलाकारों ने नुक्क्ड नाटक के माध्यम से किसी भी प्रलोभन से बचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बिना डर, दबाव के मतदान करने, एक मतदान से लोकतंत्र में हार-जीत के अंतर, मजबूत और सुंदर लोकतंत्र के निर्माण में स्वतंत्र मतदान का महत्व आदि के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को समझाया गया। वही मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, डीएसए सचिव मो0 दिलदार, स्कूल की प्राचार्य मंजू हेम्ब्रम, बबलु महतो, जमाल अंसारी, सुनील किस्कू, बीपीओ रानो बास्के, बलराम महतो, संजय सुंडी, पिनाकी रंजन आदि उपस्थित थे।
April 17, 2025 6: 42 am
Breaking
- कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र मेरामजंगा में बहू ने सास को मार डाला, खाने पीने के दौरान सास बहू की शुरू हुई आपसी झगड़े के बाद किया हमला, जांच में जुटी पुलिस,
- खरसावां में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत चोंरी-गुम हुए 11 मोबाईल फोन उनके मालिकों को वापस लौटाए न्याय सबके लिए, समानता हर दिल में, या फिर यह भी एक विकल्प हो सकता है, न्याय का हक, सबका अधिकार-तौसीफ मेराज,
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनाने पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दी बधाई,
- खरसावां में मां आर्कषिणी खेल विकास समिति सिमला के सदस्य स्वं सुशील हेंब्रम के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा,
- आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सरायकेला प्रखंड कमिटि का पुर्नगठन, धानेश्वर गगाराई बने प्रखंड अध्यक्ष,
- खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह मे अंबेडकर जयंती पर क्विज़, निबंध, भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता, विजेता, उप विजेता के प्रतिभाओं को किया सम्मानित
- खरसावां के जोजोकुड़मा में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है-गागराई
- खरसावां के चिलकू में चैतपर्व पर हुई सांस्कृतिक छऊ नृत्य, कलाकारों ने दी भव्य प्रस्तुती, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध खरसावां का छऊ नृत्य संस्कृतियों का संगम है-मुखिया