खरसावां और रामगढ में चला मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम, नुक्कड, नृत्य व संगीत के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती
के लिए हर नागरिक का मतदान करने हेतु किया प्रेरित,
Voter awareness campaign झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर खरसावां और रामगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान और लोक कला मंच के कलाकारों के द्वारा द्वारा गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खरसावां और रामगढ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका, प्रत्येक मतदान के महत्व, मतदान की तिथि समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरुरी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सहभागिता होनी चाहिए। हम सभी लोग मतदान अवश्य करें, यह हमारा अनिवार्य कर्तव्य है। उन्होने कहा कि 13 नवबंर को लोकतंत्र के महापर्व का दिन है। हर किसी को वोट करने का अधिकार है और वह इसका इस्तेमाल अवश्य करे। जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट दें। जबकि खरसावां अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू ने कहा कि मतदान के दिन सभी काम छोड़कर कतार में लगकर मतदान ही हमारी प्राथमिकता हो। करो मतदान, आपका वोट है आपकी ताकत, लोकतंत्र में आपका वोट आपकी ताकत है। अपने राज्य में सारी सुविधाएं चाहते हैं, तो मतदान जरूर करें। वही कलाकारों ने नुक्क्ड नाटक के माध्यम से किसी भी प्रलोभन से बचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, बिना डर, दबाव के मतदान करने, एक मतदान से लोकतंत्र में हार-जीत के अंतर, मजबूत और सुंदर लोकतंत्र के निर्माण में स्वतंत्र मतदान का महत्व आदि के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को समझाया गया। वही मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, डीएसए सचिव मो0 दिलदार, स्कूल की प्राचार्य मंजू हेम्ब्रम, बबलु महतो, जमाल अंसारी, सुनील किस्कू, बीपीओ रानो बास्के, बलराम महतो, संजय सुंडी, पिनाकी रंजन आदि उपस्थित थे।
December 23, 2024 6: 38 pm
Breaking
- खरसावां के अशोका इंटरनेशनल स्कूल में मेरी क्रिसमस.. जिंगल बेल.. जिंगल बेल… और कैरोल की मधुर ध्वनि के साथ मना क्रिसमस और तुलसी पूजन दिवस,
- खरसावां में आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति की बैठक, बुरू माघे पूजा-अर्चना के साथ खरसावां में शुरू होगा डेढ़ माह तक चलने वाली पारंपरिक आखान यात्रा,
- खरसावां में मनरेगा योजना पर समीक्षात्मक बैठक, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आगंनबाड़ी केन्द्र और कुआं पेड़िग, ससमय कार्य पूरा करे, अन्यथा होगी कार्रवाई-बीडीओ
- सरायकेला खरसावां जिला के प्रवासियों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार, 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक थानाबार लगेगा शिविर, सुरक्षा जवान सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर का होगा चयन,
- खरसावां शहीद स्मारक समिति ने बैठक कर बनाई शहीद दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा, तैनात रहेगे 300 भोलेटियर, पार्क के अंदर जूता-चप्पल व झंडा-बैनर पर रहेगा प्रतिबंध
- खरसावा में लगा ब्लोक स्तरीय लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप, लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, नए कानून के अनुसार जो मुकदमे दर्ज होंगे, जिससे लोगों को मिलेगा न्याय-एसडीजेएम
- कुचाई में लगा प्रखंड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर, बिकास योजनाओ की जानकारी देकर लाभूकों में बंटा परिसंपत्तिया, शिविर का उद्देश्य है हर व्यक्ति को मिले न्याय- दिलीप साव
- खरसावां मे मां आकर्षिणी विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक, 15 जनवरी को होगा भंडारा, 22 जनवरी को होगा महा रक्तदान शिविर, 400 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य,