खरसावां के आकर्षिणी में पुलिस एवं सीआईएसएफ
ने साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया संदेश,
Cleanliness drive खरसावां के पर्यटन स्थल आकर्षिणी मंदिर परिसर में पुलिस और सीआईएसएफ टीम के द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जवानों ने हाथों में झाडू लेकर साफ-सफाई की गई। आकर्षिणी मंदिर परिसर में फैले पडे कूडे करकर को एकत्रित कर उन्हे जलाया। वही रास्ते के आसपास उगी कटीली झाडियों को साफ किया। इसे अलावे मां आकर्षिणी मंदिर के सीढियों की साफ सफाई की गई।
इस साफ सफाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थल को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है। इससे ना सिर्फ एक स्वच्छ वातावरण रहता है, बल्कि लोग खुद में अच्छा महसूस करते है। स्वच्छता को किसी पखवाड़ें की जरूरत नहीं है। सभी सफाई को हर दिन करें। हर आदमी इसमें श्रमदान करेगा तो इस अभियान की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझे। जबकि सीआईएसएफ के सहायक कमान्डेंट पंकज कुमार तिवारी ने कहा कि यदि हम खुद अपने पास गंदगी नहीं होने देंगे तो सफाई करने की अधिक जरूरत नहीं होगी। सभी लोगों को समझना चाहिए कि गंदगी दूर करके ही हम स्वच्छ समाज की स्थापना कर सकते हैं। यह कार्य किसी एक व्यक्ति से नहीं हो सकता है। सामुहिक पहल के जरिए ही स्वच्छता लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मां आकर्षिणी मंदिर में मां के दर्शन करने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं और यहां पर जितनी अच्छी सफाई व्यवस्था होगी, उसका उतना ही लाभ होगा। यहां से जाने वाले लोग सभी से कहेगे कि स्थानीय लोगों कितने जागरूक है कि हर जगह स्वच्छता ही दिखायी देती है। इस साफ-सफाई अभियान में मुख्य रूप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, सीआईएसएफ के सहायक कमान्डेंट पंकज कुमार तिवारी सहित पुलिस एवं सीआईएसएफ टीम के जवान शामिल थे।