खरसावां के प्रसिद्व सात दिवसीय पदमपुर मेंला शुरू,
मां काली कें दर्शन व पूजा अर्चना के लिए उमडी भीड
Kharsawan’s famous Padampur fair begins, खरसावां कें प्रसिंद्व पदमपुर मां काली 127 वां का मेला गुरूवार से शुरू हो गई है। मां काली कें दर्शन व पूजा अर्चना के लिए हजारों भक्त शामिल हुए। मां काली के पुजा अर्चना अगले 6 नवबंर तक जारी रहेगा। पदमपुर मे मां स्थापित मां काली की पुजा अर्चना बर्ष 1897 से होती आ रही है। मंदिर में देर शाम पुजा अर्चना पारम्परिक ढंग से शुरू हो गई। मेला सह पुजा अर्चना 6 नवबंर तक चलेगी।
सात दिनो तक लगनें वाले मेला में विभिन्न राज्यो के से श्रद्वालुओं पहुचने लगे है। मां काली आस्था दुर दुर तक फैली है। मेला मे आकर्षण बढाने, और भक्तों के मनोरंजन के लिए ओडिशा के अपेरा, आदिवासी ड्रामा, सर्कस, बुग्गी बुग्गी, आसमानी झुला, मौत का कुआ, चादं तारा झुला, छोटा झुला, फाटो स्टुडियो, चाट स्टाल, खिलौने की दुकान, मुर्गा पाडा, मनिहारी दुकान, चुडियो की दुकान, क्रासमेटिक की दुकान, चप्पल जुते की दुकान, गुडा गुडियो की दुकान, नाव झुला आदि लगाया गया है। प्रत्येक साल लगने वाले सात दिवसीय मेले मां काली के पुजा अर्चना के दौरान भक्तों के द्वारा हजारो कि संख्या मे बकरे की बलि दी जाती है। मेला में उमडने वाले भीड को लेकर प्रशासन के द्वारा भी तैयारी की गई है।