खरसावां में दो दिवसीय सैटेलाइट सिलाई स्कूल टीचर
ट्रेनिंग प्रशिक्षण संर्पन्न,
sewing training training खरसावां के सिमला लोकहित संस्था परिसर में नव भारत जागृति केन्द्र अमृतनगर हजारीबाग एवं उषा इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड और सिमला लोकहित संस्था के सहयोग से उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय आवासीय सैटेलाइट सिलाई स्कूल टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण संर्पन्न हो गई। इस सिलाई प्रशिक्षण शिविर में खरसावां प्रखंड के विभिन्न 16 गांवो के 30 प्रतिभागी महिलाओं ने भाग लिया। जिससे सिलाई कटाई की जानकारी दी गई। साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं प्रतिभागियों को सिलाई मशीन के साथ साथ सर्टिफिकेट और सिलाई का संपूर्ण किटस वितरित किया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला लोक समिति के सचिव अंगुर महतो ने कहा कि प्रशिक्षण में मिली जानकारी का लाभ उठाकर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़े। महिला पढ़ी लिखी और हुनरमंद होंगी तो वह घर सभी मायने में विकसित होगा। उन्होने कहा कि महिलाए सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही है। ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को लेकर निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई और बुनाई प्रशिक्षण केंद्र खोलकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया है। जहां अगल-बगल पंचायत की महिलाएं व युवतियां भी पहुंच रही हैं। श्री महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ आत्मसम्मान भी मिलेगा। प्रशिक्षण में आई हुईं महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा प्रशिक्षण के बाद गांव में जाकर दूसरी महिलाओं को स्वावलंबन बनाने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला लोक समिति के सचिव अंगुर महतो, उषा इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर फेलिक्स तिर्की, लोकहित संस्था के अध्यक्ष कुन्ती बहन, प्रशिक्षक संगीता जोकों, आलोचना कालिंदी, रानी महतो, लक्ष्मी लोहार, धमेश्वरी आदि महिला प्रतिभागी उपस्थित थे।