समान्य प्रेक्षक 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र ने वज्र गृह एवं डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया,
harkhand Assembly Election 2024 विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु आज समान्य प्रेक्षक 57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र, श्री उपकार सिंह (भा.प्र.से.) के द्वारा काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में बनाए जा रहें बज्र गृह, नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला में 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहें डिस्पैच सेंटर तथा सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित इवीएम वेयर हाउस में बनाए जा रहें इवीएम वीवीपैट वितरण सेंटर का निरिक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, पोलिंग पार्टी के आने-जाने के लिए रास्ता, वाहन पार्किंग तथा अन्य बिन्दुओ का जायजा ले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी तैयारियां पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।